- जिलाधिकारी ने मातहतों को दिए सख्त दिशा निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जल निगम से संबंधित जो भी योजनाएं निमार्णाधीन हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण से संबंधित कार्यों का चार्ट प्रस्तुत करें। यदि किसी योजना में बजट का अभाव है तो उसके लिए लगातार शासन स्तर पर पत्राचार करते रहें। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
अखिलेश सिंह आज यहां निर्माण कार्यों तथा स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग अपने समस्त कार्यों की एक सूची बनाकर उपलब्ध कराए। जनपद में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों में रोस्टर के अनुसार जिन अधिकारियों की डयूटी लगायी गयी हैं वे निरंतर निरीक्षण कर निरीक्षण नोट प्रस्तुत करते रहें।