जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: नगर कोतवाली पुलिस द्वारा 7 सितंबर को जेल भेजे गए बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बंदी के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए दो डॉक्टर का पैनल गठित किया गया है।युवक के शव पोस्टमार्टम करते समय वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।वही मामले को लेकर जेल सुपरिटेंडेंट अमिता दुबे का कहना था कि बंदी की तबीयत खराब थी और उसे कल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी की मौत हुई है।
कोतवाली सदर बाजार के रक्खा कलोनी निवासी 32 वर्षीय मुकर्रम पुत्र शेरअली को नगर कोतवाली पुलिस ने 7 सितंबर को टेंपो में सवारियां बिठाकर उनका सामान चोरी करने के आरोप में तीन अन्य आरोपियों के साथ जेल भेजा था।