Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsकृषि बिल पर कांग्रेस का पलटवार, बताया काला दिन

कृषि बिल पर कांग्रेस का पलटवार, बताया काला दिन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राज्यसभा में कृषि बिल को पास कराने के दौरान मचे बवाल के बाद राजनाथ समेत केंद्र के 6 मंत्रियों ने विपक्ष के खिलाफ हल्ला बोला। उप सभापति के साथ हुए बर्ताव पर सरकार ने नाराजगी जाहिर की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के फौरन बाद कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर पलटवार किया।

राज्यसभा में ध्वनि मत से कृषि से जुड़े दो बिलों को पास करवाया जा चुका है। इन बिल को लेकर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष का भी काफी हंगामा देखने को मिला है। वहीं कांग्रेस ने इसे काला दिन करार देते हुए आरोप लगाया है कि मोदी सरकार राजनीतिक दलों, किसानों और संसद की अनदेखी कर रही है।

बिल को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की पीठ पर छुरा घोंपा है।

जब सरकार को एहसास हुआ कि उसके पास बहुमत नहीं है तो सरकार ने ध्वनि मत से बिल को पास करवाया। यह हमारे लोकतंत्र के 73 वर्षों में सबसे काला दिन है। यह एक सुनियोजित हमला था। 2020 में आजादी की लड़ाई पीएम मोदी के खिलाफ लड़ी जाएगी।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार के जरिए राजनीतिक दलों, किसानों और संसद को नहीं सुना जा रहा है। मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने अनुरोध किया कि मंत्री उत्तर दे सकते हैं और विधेयक कल पारित किया जा सकता है, लेकिन राज्यसभा के उपसभापति ने नहीं माना।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एक सांसद के मौलिक अधिकार को रोक दिया गया है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। राजनाथ सिंह ने उपसभापति के काम की निंदा करने की बजाय उनके कार्यों के सही ठहराया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments