Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

पौहल्ली से गायब हुआ केजरीवाल के आवास पर तैनात कांस्टेबल

  • दिल्ली से छुट्टी आया हुआ था हेड कांस्टेबल, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र के पौहल्ली गांव से दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। कांस्टेबल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवासज पर तैनात था। फिलहाल वह अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। साथ ही सोमवार को एसएसपी से मिलकर बरामदगी की मांग की।

कोतवाली क्षेत्र के पौहल्ली गांव निवासी गोपीचंद पुत्र नत्थन सिंह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है। हाल में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात था। कुछ दिन पहले गोपीचंद अवकाश लेकर घर आया था। गोपीचंद की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि बीती 26 मार्च की शाम को उसके मोबाइल पर कोई फोन आया था। वह घर से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से ही गोपीचंद का कुछ पता नहीं चल रहा है।

06 3

कई घंटे तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल स्वीच आॅफ था। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद रेखा ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मगर पुलिस भी गोपीचंद का सुराग नहीं लगा सकी। सोमवार को परिजनों ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।

किसान से मांगी पांच लाख की रंगदारी

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के गांव निवासी किसान से सोमवार को एक युवक ने फोन पर धमकी देते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी की बात सुनकर पीड़ित किसान के होश उड़ गए। पीड़ित किसान परिजनों संग थाने पहुंचा। जहां पीड़ित ने अज्ञात युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दी। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के नंगला ताशी निवासी एक किसान ने सोमवार को थाने पर पुलिस को बताया कि पिछले दो दिन से उसके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आ रही थी। पीड़ित किसान कॉल नहीं उठा रहा था जिसके बाद सोमवार शाम दोबारा से उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। पीड़ित किसान ने फोन उठाया। आरोप है कि फोन करने वाले युवक ने किसान के साथ अभद्रता की वही किसान से पांच लाख की रंगदारी मांग ली।

रंगदारी नहीं देने पर किसान को कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी। युवक की बात सुन पीड़ित किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। वही कॉलर ने पुलिस में सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित किसान ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। पीड़ित परिजन किसान को लेकर थाने पहुंचे। किसान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने धमकी देने वाले युवक के नंबर पर फोन किया, लेकिन नंबर बंद आ रहा था। पुलिस ने उक्त नंबरों को सर्विलांस भेज दिया। पुलिस किसान के नंबर की भी सीडीआर चेक कर रही है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img