Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

मेडिकल: कोरोना संक्रमित खुलेआम घूम रहे वार्ड में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने को दो गज की दूरी की बात कर रहे हैं और मेडिकल कालेज में कोरोना का टेस्ट कराने आ रहे लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है। हैरानी की बात ये है कि हेल्प डेस्क में मौजूद भीड़ में कई कोरोना संक्रमित भी लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जहां सुरक्षा की ज्यादा व्यवस्था होती है वहां इस तरह की अव्यवस्थाएं पूरे सिस्टम पर अंगूली उठा रही है।

मेडिकल कालेज जहां कोरोना का मुख्य सेंटर है, वहां रोज डीएम और सीएमओ का आना जाना लगा रहता है और इमरजेंसी को हाई रिस्कजोन बनाया गया है। इसके बाद भी यहां की स्थिति भगवान भरोसे चल रही है। शुक्रवार को जनवाणी संवाददाता ने इमरजेंसी में जिस तरह के हालात देखे उससे साफ जाहिर हो रहा था कि कोरोना से निपटने के लिये मजबूत व्यवस्था नहीं की गई है।

महिला हेल्प डेस्क पर फाइल बनवाने के लिये लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी। एक मरीज और दूसरे मरीज के बीच छह इंच का फासला नहीं था। इसे देखकर एक जूनियर डाक्टर ने कहा भी कि भाई पास में मत जाओ, फाइल बनवाने वालों में कोरोना पीड़ित भी है। इमरजेंसी में जगह-जगह पर जूनियर डाक्टरों को खड़ा किया गया है और मरीजों की मदद भी की जा रही है, लेकिन सैनिटाइज करने के लिये सैनिटाइजर की व्यवस्था नदारद थी।

08 29

इमरजेंसी के कमरों में बिछे बेड में जो गद्दे पड़े थे। उनमें इस कदर गंदगी भरी हुई थी कि जो भी बैठे वो संक्रमित हो जाए। जूनियर डाक्टरों ने ब्लड टेस्ट के अवशेषों को वहीं फेंक रखा था। चौकाने वाली बात यह थी कि कोरोना का टेस्ट करा कर लौट रहे लोग इमरजेंसी में बेफिक्र होकर घूम रहे थे। संवाददाता करीब दो घंटे इमरजेंसी और आसपास के वार्डों के पास रहा, लेकिन कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखा। बिना मास्क और सैनिटाइज हुए लोग बेधड़क घूम रहे थे।

फिर बढ़ने लगा खतरा, 136 संक्रमित, 2 मौत

कोरोना ने एक बार फिर से करवट बदल ली है और 10-10Ñ5 दिन कम संक्रमण निकलने के कारण लोग समझने लगे थे कि कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है। जिस तरह से अनलॉक-5 में लापरवाहियां बढ़ी हैं, उसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को 5096 लोगों की टेस्टिंग हुई और उनमें 136 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले और दो लोगों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक 12709 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 295 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1481 लोग अभी कोरोना से विभिन्न अस्पतालों में जंग लड़ रहे हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि गढ़ी अब्दुल्लापुर के एक ही परिवार की तीन महिलाएं संक्रमित हो गई। ब्रह्मपुरी में चार लोग, धर्मपुरी सदर बाजार, दौराला में तीन लोग, रक्षापुरम में दो लोग, सिवालखास, लखमी विहार, जागृति विहार में दो-दो लोग संक्रमित हुए है। कोरोना ने आधा दर्जन हेल्थ वर्कर और किसानों को संक्रमित किया है। गंगानगर में एक ज्वैलर समेत तीन लोग, शारदा एक्सपोर्ट रिठानी का एक मजदूर संक्रमित निकला है। टीपीनगर स्थित कालिंदी कालोनी में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित हो गए।

09 29

कालियागढ़ी में दो लोग पॉजिटिव आए हैं। गांधी आश्रम में कोरोना ने हमला बोलते हुए 10 लोगों को संक्रमित कर दिया। परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव में तीन महिलाएं पॉजिटिव हो गई। मोहनपुरी और प्रभातनगर में संक्रमण के कई मामले सामने देखने को मिले। शास्त्रीनगर में एक ही परिवार की छह महिलाओं पर कोरोना का हमला हुआ। न्यू सर्वोदय कॉलोनी और एलआईसी के पीछे प्रगति नगर में कोरोना का संक्रमण दिखा। न्यू सर्वोदय कॉलोनी में सात लोग फिर संक्रमित निकले। कांलदी गांव में तीन लोग, भवानी नगर में दो, ईकड़ी में दो और तमाम मोहल्ले में संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया। इस वक्त स्वास्थ्य विभाग पांच हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग करा रहा है।

इनकी हुई मौत

सीएमओ ने बताया कि रंजीतपुरी में 65 वर्षीया महिला और सैनिक विहार में 73 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।

दौराला में कैंप लगाकर की गई व्यापारियों की जांच

त्योहारों का सीजन नजदीक आने के चलते डीएम के आदेश पर शुक्रवार को दौराला में कैंप लगाकर व्यापारियों की कोरोना जांच की गई। जांच में चार व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव मिले व्यापारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है।

सीएचसी दौराला के प्रभारी डा. सचिन के नेतृत्व में शुक्रवार को सरधना रोड व दौराला मिल बाजार में कैंप लगाया गया। डा. सचिन मलिक ने बताया कि कैंप में 273 व्यापारियों की कोरोना जांच की गई। जांच में चार व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिले। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले व्यापारियों के परिजनों के साथ-साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर जल्द सैंपल लिए जायेंगे। कैंप में व्यापार संघ अध्यक्ष ठाकुर हरपाल सिंह चौहान, विपेंद्र रस्तोगी, मुकेश गुप्ता, सभासद राकेश गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, सचिन उपाध्याय का सहयोग रहा। वही, शनिवार को लावड़ कस्बे में व्यापारियों की कोरोना जांच के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img