Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा खतरनाक लेवल पर

  • 93 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3293
  • 109 लोगों की हो चुकी है मौत, 2568 मरीजों को भेजा घर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार को कोरोना संक्रमण ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। कोरोना विस्फोट के चलते एक की मौत समेत 93 नए संक्रमित पाए गए हैं।

इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के इस बड़े विस्फोट में चार डाक्टरों का भी संक्रमित पाया जाना बेहद गंभीर माना जा रहा है। इनके अलावा एक बैंक मैनेजर भी संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से रविवार को दिए गए अपडेट में 93 नए संक्रमित तथा एक की मौत की जानकारी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की चपेट में आने वालों में कारोबारी राजकुमार धुपड़ सदर, हेल्थ वर्कर राजकुमार सीएचसी दौराला, अंकुर भारद्वाज, विपिन थाना कंकरखेड़ा, सचिन कुमार न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा, कारोबारी नरेश चंद जैन थापर नगर, वेद प्रकाश गुप्ता सदर गंज बाजार, रेखा व सुधीर कुमार नंदपुरी कंकरखेड़ा, कश्मीरी, उषा, सौरभ, हर्ष, सुबोध, निशा व अनुराग ऐतमादपुर माछरा, रीता दौराला, कारोबारी संजय जैन कमला नगर, ड्राइवर सुशील सूर्या एन्क्लेव सरधना रोड, हेल्थ केयर वर्कर डा. जितेन्द्र पीजी हॉस्टल एलएलआरम, डा. जय निकिता डी-24 एलएलआरएम कैंपस, छवि शिव शक्तिनगर सरधना रोड, प्रकाशवती, हेल्थ वर्कर डा. नवीन गौड़ व भव्या गौड़ मंगल पांडे नगर शामिल हैं।

वहीं संदीप बकरी मोहल्ला बड़ा बाजार, हेल्थ केयर वर्कर डा. सुधांशु डी-24 मेडिकल कैंपस, मुस्कान बूढ़ा बाबू सरधना, आयूष बंसल हरि लोक साकेत, रमेश जीआईसी रोड हस्तिनापुर, कारोबारी निकुंज कौशिक देवीनगर सूरजकुंड, जय प्रताप त्यागी व निशिका त्यागी शास्त्रीनगर, रश्मि पाठक, साहिल, राहुल सेक्टर एक माधवपुरम, सुमन गोयल व नेहा गोयल शिवशक्तिनगर ब्रह्मपुरी, सलोनी व सरिता खरदौनी मवाना रोड, अभिनव और आदित्य प्रगति नगर गली नंबर दो, धर्मवीर प्रभात नगर शामिल हैं।

वहीं कारोबारी योगेंद्र गुप्ता जवाहर नगर टीपीनगर, परी, संदर्भ, सलोनी और गौरव ज्वाला नगर टीपीनगर, राजकिशोर नई बस्ती लल्लापुरा, तीशा शर्मा, राधा देवी, लक्ष्मी देवी व मनोज कुमार लल्लापुरा नई बस्ती, प्रदीप कुमार, परमात्मा व प्रतिभा शिवपुरी मोहकमपुर रोड परतापुर, सतीश व सविता सैनिक विहार एमडीए कालोनी कंकरखेड़ा, मोनिका छोटा बाजार लालकुर्ती, श्लोक व परिधि होली चौक छोटा मवाना, रचित, नियान, सृष्टि अलका रानी व रेखा रानी गोला टैंट हाउस मलियाना, हरीश शर्मा व यर्थाथ शर्मा होली चौक मलियाना, राजबाला गायत्री विहार, प्रियांशु शर्मा, पुष्पा शर्मा, गौरव शर्मा व प्यारेलाल शर्मा रिठानी परतापुर, रमेश चंद एतमादपुर माछरा, रीमा जैन ज्ञान कुटी पंजाबी पुरा दिल्ली रोड, गुरुराज सेना किसान, ममता, रूपेश व हनी सैनिक विहार डी ब्लॉक कंकरखेड़ा शामिल हैं।

वहीं यश आंगनबाड़ी केंद्र तोपखाना फुटबाल ग्राउंड, आराध्या जैन व रतन शांति नगर, अमित गोयल काली का मंदिर वाली गली ब्रह्मपुरी, मयंक सब्जी मंडी दीवान कोठी वाली गली ब्रह्मपुरी, राजीव ब्रह्मपुरी नंदी चौक, सुभाष ब्रह्मपुरी निकट शास्त्री की कोठी, मोनू नई बस्ती पीर वाली गली, प्रदीप गोयल शताब्दी नगर, समीर खान अनूप नगर रोहटा रोड मेरठ, सूरज सिंह सीसीएस यूनिवर्सिटी कैंपस व प्रदीप मैसी गंगानगर शामिल हैं। डा. चौधरी ने बताया कि इसमें से प्रदीप मैसी की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

बूढ़ा बाबू में फिर निकला कोरोना पॉजिटिव

सरधना क्षेत्र के बूढ़ा बाबू मोहल्ले में कोरोना चेन बनती नजर आ रही है। रविवार को हुई जांच में एक किशोरी और कोरोना से संक्रमित पाई गई है। दो दिन में यहां पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने किशोरी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 102 लोगों की जांच कराई गई। सरधना क्षेत्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते शनिवार को कुल पांच केस सामने आए थे। जिसमें चार सिर्फ बूढ़ा बाबू मोहल्ले में ही मिले थे। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूढ़ा बाबू में बड़े स्तर पर लोगों की जांच कराई गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कुल 102 लोगों की जांच कराई। जिसमें एक किशोरी कोरोना से संक्रमित मिली। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। बूढ़ा बाबू में कोरोना चेन बनती नजर आ रही है। दो दिन में यहां पांच केस सामने आ चुके हैं।

जिससे स्वास्थ्य विभग की परेशानी भी बढ़ गई है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि 102 लोगों की जांच कराई गई थी। बूढ़ा बाबू में एक किशोरी पॉजिटिव मिली है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img