जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: भूतपुरी क्षेत्र के गाँव आलमपुर गांवड़ी में एक पेड़ के नीचे एक मृत कौआ पड़ा मिला वही दूसरे गाँव शाहपुर जमाल में एक कौआ बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीण कोओ में बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे है। ग्रामीणों ने इनकी सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग को दी।
गाँव आलमपुर गांवड़ी में उमेश कुमार के घर के सामने बेरी के पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने एक मृत कौए को पड़े देखा मौके पर मौजूद ग्रामीण दिनेश कुमार, योगेश कुमार, उमेश कुमार, सोनू, जयवीर, महिपाल सिंह आदि ने आशंका जताई है कि पक्षियों में बर्ड फ्लू की बीमारी के चलते कौए की मौत हुई है।
उधर गाँव शाहपुर जमाल के शिवमंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने आये ग्रामीण भोजराज सिंह, हरिराज सिंह, ब्रजमोहन सिंह, हुकम सिंह, रिंकू कुमार, नरेश कुमार, डालचंद, अभिषेक, पाकेश कुमार आदि ने जामुन के पेड़ के नीचे एक कौवा बेहोशी की हालत में देखा बेहोशी की हालत में पड़े कौए को देखकर कौए का बड़ा झुंड एकत्र हो गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम के दरोगा राधेश्याम सिंह ने मौके पर पहुचंकर निरीक्षण की बात कही है और मृत कोए को न छूने की हिदायत दी है। उधर पशुपालन विभाग के वी ओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुँचकर मृत कौए को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने ठंड के कारण भी कौए की मौत होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की बीमारी यदि किसी पक्षी को होती है तो पक्षियों का पूरा झुंड इसकी चपेट में आ जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने व मृत कौए को गढ्ढा खोदकर उसमें चूना डालकर दवाने के लिए कहा है।