- डीएम से शिकायत कर मशीनों से खनन बंद की मांग
जनवाणी संवाददाता |
शामली: कैराना तहसील क्षेत्र के गांव मंडावर के आधा दर्जन ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचें। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि खनन ठेकेदारों द्वारा यमुना नदी में मशीनों द्वारा खनन किया जा रहा है जिससे यमुना नदी के पानी के बहाव से कटान गांव की ओर हो रहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मशीनों द्वारा किए जा रहे खनन को बंद कराए जाने की मांग की है। सोमवार को करीब आधा दर्जन ग्रामीण कलेक्ट्रेट पर पहुंचें। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र कार्यालय में दिया। पत्र में बताया गया कि गांव मंडावर में यमुना नदी में खनन का ठेका छोड़ा गया है।
ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा 12-14 मशीनों द्वारा यमुना नदी की जलधारा को मोड़ा जा रहा है जिससे गांव मंडावर की तरफ पानी के बहाव से कटान हो रहा है। इससे आसपास के मकानों के गिरने की आशंका बन गई है जिससे ग्रामीण बर्बादी के कगार पर खड़े हैं। इसलिए कुछ ग्रामीणों ने अपने घरों पर, यह मकान बिकाऊ है, लिखवा दिया है।
पत्र में आरोप लगाए गए कि वह पहले भी थानाध्यक्ष कैराना तथा उप जिलाधिकारी तथा मंडलायुक्त सहारनपुर को गत 2 फरवरी को मामले की शिकायत कर चुके हैं लेकिन आश्वासन दिए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल यमुना नदी में मशीनों द्वारा किए जा रहे खनन को बंद कराने की मांग की है।
शिकायती पत्र सौंपने वालों में माजिद, सम्मा, आसिफ, इदरीश, हसन, इनाम, सादी, सरपत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।