- विभाग और पुलिस की नाममात्र की कार्रवाई
- लाखों से लेकर करोड़ों का अवैध कारोबार चरम पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट के मदीना कालोनी स्थित एक घर में तैयार किये जा रहे मिनी गैस सिलेंडरों की सूचना पर आपूर्ति विभाग ने छापामार कार्रवाई कर कई सौ निर्मित और अर्द्धनिर्मित गैस सिलेंडर बरामद किये थे। हालांकि छापे के दौरान मौके से इन बमों को तैयार करने वाले फरार हो गए थे, लेकिन आपूर्ति विभाग और पुलिस की नाममात्र की इस कार्रवाई से हर कोई हैरान है।
जबकि हकीकत इससे इतर है। क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा ऐसी फैक्ट्रियां आज भी संचालित हैं। जहां मिनी गैस सिलेंडर और बड़े गैस सिलेंडर बनाने का अवैध कारोबार किसी से छुपा नहीं है। पुलिस और संबंधित विभाग नाममात्र की कार्रवाई कर इस अवैध कारोबार पर पर्दा डालने में जुटा है। जबकि अवैध गैस सिलेंडर फैक्ट्रियों का यह जाल पूरे क्षेत्र में फैला है।
आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार को लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मदीना कालोनी गली नंबर-1 स्थित मेहराज के मकान में छापे की कार्रवाई कर 200 निर्मित सिलेंडर और 500 अर्द्धनिर्मित सिलेंडर बरामद किये थे। अवैध सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री को संचालन करने वाला तारापुरी निवासी दिलशाद पुत्र यामीन खुलेआम कई सालों से इस अवैध कारोबार को कर रहा था। हालांकि पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र जरायम की दुनिया एक ऐसा क्षेत्र है। जहां हर तरह का अपराध करने वाला शातिर अपराधी मिल जायेगा। चोरी से लेकर लूट डकैती के अपराध की बात छोड़िये यहां तमंचे से लेकर पिस्टल और बड़े हथियार तक अपराधी अपने घरों में बनाने में नहीं चूकते। इस क्षेत्र के अपराधी गैर जनपदों के अलावा गैर राज्यों में भी अपराध को अंजाम देने से नहीं घबराते।
यहां के लोगों का आलम ये है कि मिनी गैस सिलेंडर से लेकर बड़े गैस सिलेंडर बनाने में यहां के लोगों को महारथ हासिल है। यहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से लेकर अवैध धंधों की ऐसी लंबी फेहरिस्त है। जो किसी से छिपी नहीं है। बल्कि खाकी की शह पर संचालित अवैध धंधों में मिनी गैस सिलेंडर बनाने का अवैध धंधा यहां ज्यादा विख्यात है। वर्तमान में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र और लोहिया नगर थाना क्षेत्र के घरों में अवैध मिनी गैस सिलेंडर बम तैयार करने वाली 100 से अधिक फैक्ट्रियां संचालित हैं,
जो पुलिस के सामने खुलकर इस अवैध कारोबार को करने में जुटे हैं। जाकिर कालोनी हुसैन कालोनी, आशियाना कालोनी, लक्खीपुरा, हुमायूंनगर में अवैध रूप से फलफूल रहे इस धंधे में स्थानीय पुलिस का संरक्षण तो है ही, लेकिन अलावा इसके जिला पूर्ति विभाग की भी इसमें सहभागिता किसी से छिपी नहीं है। 100 से अधिक घरों में फैक्ट्रियों को संचालित करने वाले कोई और नहीं बल्कि सफेदपोश से लेकर नामचीन अपराधी शामिल है।
पुलिस और संबंधित विभाग को एक मुश्त रकम मुहैया कराने वाला यह अवैध कारोबार कई अर्से से खूब फलफूल रहा है, लेकिन आपूर्ति विभाग इस पर चुप्पी साधे है। इन क्षेत्रों में तैयार होने वाले इन सिलेंडर बमों की बिक्री ग्रामीण इलाकों में देखी जा सकती है। शहर देहात क्षेत्रों में बेखौफ बिक्री से आसपास के लोग काफी सशंकित हैं। कहीं गैस रिसाव से कोई बड़ी घटना न घट जाये।
छोटी दुकानों पर मिनी गैस सिलेंडरों को बेचने, भरने का धंधा तो जारी है। शहर के दुकानदारों द्वारा छोटे सिलेंडर लोगों को उपलब्ध कराये जाते हैं। घटिया इस्पात से तैयार तथा उच्च दाब क्षमता रहित होने के कारण ये लोहे के गैस सिलेंडर अत्यधिक ताप पाकर फट जाते हैं। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से इन अवैध कारोबारियों के हौसले बुलन्द हैं।
लोहे की 14 गेज से लेकर 22 गेज तक होते हैं तैयार
जाकिर कालोनी, आशियाना कालोनी में संचालित इन अवैध फैक्ट्रियों में पूर्व में मिनी गैस सिलेंडर तैयार करने में 14 गेज लोहे की चादर का इस्तेमाल होता था। अब इन सिलेंडर बमों में 20 से 22 गेज की चादर में ये तैयार किये जा रहे हैं। चमड़ा पैंठ गली नंबर-1 में ये एक अवैध फैक्ट्री खुले तौर पर मिनी गैस सिलेंडरों को गैर जनपदों में बाहर सप्लाई करने में लगी हैं। पुलिस की नाक के नीचे तैयार हो रहे ये मिनी गैस सिलेंडर बम कभी भी घनी आबादी में एक बड़ी घटना के इंतजार में है।