Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

दैनिक जनवाणी की खबर का असर: बागपत रोड पर हुई रिपेयरिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पांच करोड़ की लागत से बन रही बागपत रोड के बनने के बाद जिस तरह से एक साइड की सड़क टूटने लगी थी उसे दैनिक जनवाणी ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने एक साइड की सड़क पर सीमेंट और एडहेसिव की परत लगा दी है। फिलहाल सड़क पर आवाजाही कम कर दी गई है।

पांच करोड़ की लागत से बन रही बागपत रोड में भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। ठेकेदार ने सीमेंटेड सड़क बनाने के नाम पर खेल कर दिया। दो महीने में सड़क की ऊपरी परत उखड़ने लगी थी। कई जगहों पर सीमेंट उखड़ने के बाद अब उनकी रिपेयरिंग शुरु हो गई है। मेट्रो माल से लेकर ऋषिनगर तक सड़क में सीमेंट की परत बनाने का काम शुरू हो गया है।

बरसों से बदहाल चल रही बागपत रोड के दिन बदलने लगे है। फुटबाल चौराहे से मलियाना पुल और किशनपुरा से लेकर ऋषिनगर तक सड़क बनाने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने मेट्रो माल से लेकर ऋषिनगर तक जो सीमेंटेड सड़क बनाई है उसकी ऊपरी परत उखड़ने लगी है।

कई जगहों पर सरिये तक दिखने लगे थे। सीमेंट उखड़ने के कारण सड़क में गड्ढे बनने लगे है। ठेकेदार को यह पता था कि जिस जगह पर सड़क बनाई गई है उस पर हेवी ट्रैफिक निकलता है और बीस टायरा ट्रकों का आवागमन ज्यादा रहता है। इसके बाद भी सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई। गुरुवार को बागपत रोड पर तमाम जगहों पर सीमेंट का लेप लगाने का काम चलता रहा।

वहीं, दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी ने कई जगहों पर सड़क बनाने के बाद फिनिशिंग टच दिये बिना छोड़ दिया जिस कारण से वाहनों ने सड़के बार्डर को तोड़ दिया है और ढलान न देने के कारण चार पहिया वाहनों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दैनिक जनवाणी में खबर छपते ही पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार को हड़काया और सड़क की मरम्मत करने को कहा। दो दिन से बागपत रोड पर सीमेंट की लिपाई का काम चल रहा है। एक्सईन अरविन्द सिंह ने बताया कि बहुत जल्द सड़क की मरम्मत कर ली जाएगी। इसके लिये ठेकेदार को निर्देश दिये गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img