Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान,5 फरवरी को होगी वोटिंग,इस दिन होंगे परिणाम घोषित

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी 2025 को चुनाव के रिजल्ट आ जाएंगे।

दिल्ली में इस तरह है चुनाव कार्यक्रम

  • चुनाव की अधिसूचना- 10 जनवरी
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 17 जनवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच- 18 जनवरी
  • नाम वापसी का अंतिम दिन- 20 जनवरी
  • मतदान की तारीख- 5 फरवरी
  • मतगणना की तारीख- 8 फरवरी

कैसे मतदान का आंकड़ा बढ़ जाता है?

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पर यह सवाल उठाए गए कि शाम पांच बजे के बाद कैसे मतदान का आंकड़ा बढ़ जाता है? करोड़ों वोट कैसे बढ़ जाते हैं? यह ध्यान रखना होगा कि सुबह 9:30 बजे, 11:30, दोपहर 1:30, 3:30 और शाम 5:30 बजे के बीच सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान का आंकड़ा इकट्ठा करते हैं। वोटिंग खत्म होने के समय फॉर्म 17-सी दिया जाता है। जब शाम 7:30 बजे तक अधिकारी तक सारी मशीनें इकट्ठा करता है, तब उसके मतदान केंद्र का अंतिम आंकड़ा पता चल पाता है, जबकि हमसे कहा जाता है कि छह बजे ही आंकड़ा बता दें। लोग ये भूल जाते हैं कि दुनिया के बड़े देशों में तो एक-एक महीना मतगणना चल रही है।

चुनाव से पहले ईवीएम में नई बैटरी डाली जाती है

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ईवीएम में नई बैटरी डाली जाती है। उसी दिन उसे सील किया जाता है। जिस दिन मतदान होता है, उस दिन सील पोलिंग एजेंट के सामने तोड़ी जाती है। मॉक पोल किया जाता है। पोलिंग एजेंट रिकॉर्ड रखते हैं कि कौन आया, कौन गया। किसमें कितने वोट पड़े, इसकी संख्या उनको दी जाती है। काउंटिंग के दिन भी पूरी प्रक्रिया दोहराई जाती है। फॉर्म 17 सी से मिलान होता है। उसके बाद किसी भी पांच वीवीपैट से भी मिलान किया जाता है। हमारी प्रक्रिया पर कई बार सवाल उठाए गए हैं।

भारतीय मतदाता बेहद जागरूक

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं। करीब 70 सीटें हैं। जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं, जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं। उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता।

ईवीएम में अवैध वोट होने का सवाल ही नहीं

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोट होने का सवाल ही नहीं है। कोई धांधली संभव नहीं है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है। टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं। हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: तडके सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँजा भावनपुर थाना क्षेत्र

जनवाणी संवाददाता |बृहस्पतिवार की सुबह सुबह भावनपुर थाना क्षेत्र...

Saharanpur News: गंगोह में भारी मात्रा में नकली दूध बरामद

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: गंगोह में नकली दूध के कारोबार...
spot_imgspot_img