-
कुख्यात हाशिम बाबा गैंग का था शातिर शूटर
-
दिल्ली क्राइम ब्रांच व एसटीएफ मेरठ के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुआ ढेर
जनवाणी ब्यूरो l
मेरठ: कुख्यात हाशिम बाबा गैंग का शातिर शूटर पचास हजार के इनामी अनिल मटका को शनिवार की सुबह एसटीएफ की मेरठ यूनिट व दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ढेर कर दिया।
कुछ दिन पहले इसने एक कारोबारी की हत्या की थी। इसके अलावा एक अन्य वारदात में इसने डबल मर्डर अंजाम दिया था। कई राज्यों की पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
दिल्ली क्राइम ब्रांच भी इसके पीछे लगी थी। आज सुबह सूचना मिली की अनिल मटका मेरठ में कहीं छिपा है। इसके बाद एसटीएफ की मेरठ यूनिट से संपर्क किया गया।
इस बीच एसटीएफ के मेरठ अफसरों को सूचना मिली कि सुनील मटका टीपीनगर के वेदव्यासपुरी इलाके में कहीं छिपा है। उसको तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी तब तक मेरठ पहुंच गयी। वेद व्यासपुरी में जहां इसकी मौजदूगी की जानकारी मिली थी। वहीं पर एसटीएफ यूनिट व दिल्ली क्राइम ब्रांच जा पहुंची।
पुलिस वालों को आते देखकर मटका ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली का जवाब गोली से दिया गया।नतीजा यह हुआ कि पचास हजार का शातिर इनामी वहीं ढेर हो गया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुठभेड में अनिल मटका के मारे जाने की पुष्टि की है। उसके पास से एक पिस्टल कारतूस व बाइक भी बरामद की गयी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1