Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

फ्री बांटने के बजाए उपभोक्ताओं से खरीद रहा डीलर राशन

  • अपर आयुक्त ने डीएसओ को दिए डीलर के खिलाफ जांच के आदेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को फ्री बांटने के लिए भेजा जाने वाला खाद्यान्न बजाए उन्हें फ्री बांटने के शहर के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा इलाके का राशन डीलर फ्री राशन को उपभोक्ताओं से खरीद रहा है। दरअसल, यह राशन डीलर उपभोक्ताओं को फ्री राशन देने के उन्हें उस राशन की एवज में कैश दे रहा है। मकबरा के इस राशन डीलर की इस कारगुजारी की वीडियो बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस वीडियो को लेकर संवाददाता ने अपर आयुक्त खाद्यान्न विनित सिंह से जब बात की तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से जांच कराए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई भी राशन डीलर यदि ऐसा करता है तो यह वाकई बेहद गंभीर है तथा इस मामले में जांच रिपोर्ट आने पर बेहद कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि नजीर बने।

वाया मवाना मिलों में सप्लाई

सूत्रों की मानें तो उपभोक्ताओं को फ्री बांटने के लिए जो राशन दुकानों पर फ्री बांटने के लिए सरकार दे रही है, कुछ माफिया प्रवृत्ति के लोग जिसमें मवाना के एक शख्स का नाम बार-बार सामने आ रहा है उसकी तथा खुद को मीडिया से जुड़ा बताने वाला पल्लवपुरम इलाके के एक शख्स की मार्फत उपभोक्ताओं को कैश देकर खरीदना जाने वाला यह राशन सीधे मिलों को भेजा जा रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि फ्री बांटे जाने वाले राशन को खरीदने वाले डीलर औने-पौने पैसे ही उपभोक्ताओं को देते हैं।

वहीं, दूसरी ओर पल्लवपुरम निवासी जिस शख्स का जिक्र बार-बार आ रहा है, उसके बारे में सूत्रों ने बताया कि वह राशन डीलरों की पहले रेकी करता है। फिर उनका माल पकड़वाता है, उसके बाद शुरू होता है सेटिंग-गेटिंग का खेल। हालांकि अब इस खेल की परत-दर-परत खुल गयी हैं। जिसके बाद अपर आयुक्त खाद्यान्न ने मामले की जिला पूर्ति अधिकारी से जांच कराए जाने की बात कही है।

डीसीएम से ले जा रहे 35.70 कुंतल चावल पकड़ा

मेरठ: जिला पूर्ति विभाग ने अवैध तरीके से जा रहे चावल लदे डीसीएम को पकड़ा है। वाहन में दो लोग सवार थे। जिनसे चावल से संबंधित कागज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। जिसके बाद पूर्ति विभाग के अधिकारी चावल लदे डीसीएम को लेकर थाने पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले ही एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे के बयान दर्ज कराए गए। हालांकि बयान देने के बाद वह भी थाने से रफूचक्कर हो गया। डीसीएम को थाने में खड़ा किया गया, जबकि चावल को दुकानदारी कस्टडी में रखवा दिया गया है।

केसरगंज स्थित खल-चोकर मंडी से 70 बोरियों में 35.70 कुंतल चावल लेकर जा रहे वाहन (डीसीएम- यूपी 15 ईटी 7604) को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने शिकायत मिलने पर पकड़ लिया। आरोप है कि यह चावल अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था, क्योंकि इससे संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिले है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि केसरगंज स्थित खल-चोकर मंडी से मवाना के लिए 35.70 कुंतल चावल अवैध तरीके से जा रहा है। जिनका कोई बिल या अन्य कागजात नहीं है।

सूचना के आधार पर पटेल नगर नाले के पास थापरनगर में डीसीएम को रोका। देहली गेट थाना क्षेत्र के पुरा फैय्याज अली मोहल्ला निवासी इमरान और आमिर चावल लेकर जा रहे थे। दोनों से चावल के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। जिसके बाद उन्हें सदर थाने ले जाया गया। रास्ते में ही आमिर फरार हो गया। जबकि इमरान के थाने में बयान दर्ज कराए गए। जिसने बताया कि खल-चोकर मंडी से ललित और कामिल नाम के व्यापारी ने यह चावल मवाना में गोपाल नाम के व्यापारी के यहां भेजने के लिए कहा था।

मवाना में ही वह चावल लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चावल खाद्यान्न आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में सूचीबद्ध है, ऐसे में बिना वैध कागजात के व्यापार नहीं किया जा सकता है। अभी चावल को दुकानदारी कस्टडी में रखवाया गया है। जिसकी जांच कराई जाएगी कि यह सरकारी चावल है या नहीं। उन्होंने बताया कि चावल 70 बोरी में थे। थाने में बयान देने के बाद इमरान भी वहां से रफूचक्कर हो गया।

मामले की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि चावल सरकारी है या फिर नहीं, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। इसकी जांच एफएसएसएआई से कराई जाएगी। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

थाने लाने के बाद भी कैसे भाग गए आरोपी?

पूर्ति विभाग की ओर से पकड़े गए चावल और आरोपी को थाने लगाया गया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि एक आरोपी पहले ही फरार हो गया था, लेकिन एक आरोपी थाने में बयान दर्ज कराने के बाद वहां से भाग गया। ऐसे में कई सवाल खड़े होते है। आखिर थाने में पहुंचने के बाद आरोपी कैसे वहां से भाग सकता है? इन सभी सवालों के घेरे में पूर्ति विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनों आते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img