जनवाणी ब्यूरो |
शामली/मेरठ: करनाल हाइवे के गांव केरटू व अहमद्गढ के ग्रामीणों जिलाधिकारी जसजीत कौर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव केरटू के खसरा संख्या 86, 87, 84 के मालिक व काबिज है। जिन पर मकान व दुकान बनाकर अपनी आजीविका चलाई जा रही है।
उक्त मकान व दुकाने राष्टीय राजमार्ग 709ए से लगे होने के कारण चौडीकरण की जद में आ गए है। विभाग द्वारा मकान व दुकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे अधिकृत की जा रही मकान व दुकानों को मुआवजा दिलवाया जाये तथा किसी अन्य स्थान पर विस्थापित कराये जाने की मांग की है। इस अवसर पर पिंटू, गोपाल, कुरदीप, मांगसिंह, गोकल आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1