जनवाणी ब्यूरो |
शामली: ज्येष्ठ माह में बच्चों एवं परिवार की सलामती के लिए बडी माता की पूजन -अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सोमवार को शहर के मौहल्ला पंसारियान स्थित श्री बडी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमडनी शुरू हो गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंध कमैटी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी।
सवेरे से ही महिलाओं तथा पुरूष लाईनों में लगकर बडी माता रानी के दर्शनों को पहुंचे और माता रानी को हलवा पूरी, श्रृंगार आदि चढकर परिवार की सुख शांति के लिए मनोकामनाएं मांगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीरज संगल, नरेशचंद, देवानंद गौड, धर्मेन्द्र संगल, भावेश मित्तल, पंडित अशोकदत्त शर्मा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1