जनवाणी सवांददाता |
नहटौर: एक युवक ने पुलिस व नगर पालिका परिषद में प्रार्थना पत्र देकर धामपुर रोड पर अतिक्रमण कर सरकारी सड़क पर भट्टी चलाने व भट्टी के धुंए से आसपास के दुकानदारों को परेशानी होने के कारण भट्टी को बंद करने की मांग कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
नगर के मोहल्ला नोधा निवासी तेजपाल सिंह सैनी पुत्र विजयपाल सिंह ने नगर पालिका व पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला सोना पुत्र पूरन सिंह मिट्टी के बर्तन पकाने के लिए धामपुर रोड पर अतिक्रमण कर सरकारी सड़क पर भट्टी चलाता है ।भट्टी के धुएं से आसपास के दुकानदारों व आसपास रहने वाले मोहल्ले वासियों का जीना दुर्भर हो गया है। छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्गों में सांस रोग के लक्षण दिखाई देने लगे हैं।
धुंए के कारण सभी का खाँसते हुए बुरा हाल हो जाता है। उपरोक्त जानलेवा प्रदूषण के विषय में पूर्व में भी नगर पालिका व थाने को सूचित किया गया था। तब उपरोक्त भट्टी बंद कर दी गई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें उपरोक्त भट्टी पुनः शुरू कर आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
पूरी खबर के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी