Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

फसलों के ला​भकारी मूल्य की मांग को प्रदर्शन

  • भारतीय किसान संघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

शामली:  भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री देशराज शर्मा के नेतृत्व में संघ से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार संतराम पंवार को सौंपा।

ज्ञापन में केंद्र सरकार से किसानों को उनकी फसल का मूल्य लागत एवं उस पर लाभ जोड़कर तय करने की मांग की गई है। साथ ही, कहा गया कि लघु एवं सीमांत किसान की दशा में सुधार के लिए कानूनी प्रावधान करते हुए उसका क्रियान्वयन करें। इस अवसर पर दुष्यंत पुंडीर, जगदीश, रामकिशन शर्मा, उपेंद्र कुमार द्विवेदी, आशु चौहान, पंजाब सिंह आदि मौजूद रहे।

ऊन तहसील पर प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष बबलू राणा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसल का मूल्य लागत एवं उस पर लाभ जोड़कर तय करें।

साथ ही, लघु एवं सीमांत किसान की दशा में सुधार के लिए कानूनी प्रावधान करते हुए उसका क्रियान्वयन करें। इस संबंध में राष्टÑपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अजय शर्मा को सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम चौहान, सोनू, सुनील, मनोज चौहान, मोनू, हरविंदर आदि शामिल रहे।

कैराना तहसील पर प्रदर्शन

मंगलवार को भारतीय किसान संघ के जिलायक्ष धर्मेंद्र देशवाल के नेतृत्व में पदाधिकारी ने तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि तीन कृषि सुधार अध्यादेशों में 5 संशोधन करने के बाद उन्हें लागू करने की मांग की थी।

लेकिन कानून में लाभकारी मूल्य का कोई जिक्र नहीं हैं। इसलिए चाहे चौथा कानून लाया जाए किंतु लाभकारी मूल्य को कानूनी स्वरूप प्रदान किया जाए। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिया जाए। इस दौरान बिल्लू , विनोद कुमार, मेघपाल, बिजेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, हरेंद्र व प्रदीप मुखिया आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img