- गुंडा एक्ट में निरूद्ध चार अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। चार अपराधियों को जिला बदर किया गया है। जिनके घरों पर मुनादी कराकर जिला बदर करने का ऐलान पुलिस ने किया है।
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैराना पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी हैं। कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर मंगलवार को गांव बसेड़ा निवासी मुकरीम, फरमान और जनवा तथा मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी शेरखान के घरों पर जिला बदर करने की मुनादी कराई गई हैं।
चारों आरोपियों पर 3 गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्यवाही की गई हैं। चारों जिला बदर अपराधियों के घरों पर मुनादी कर मोहल्लेवासियों व ग्राम वासियों को सूचित किया गया हैं कि अगर यें शामली जनपद की सीमा अंतर्गत दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएं। वहीं पुलिस गांव-गांव में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार शिकंजा कस रहीं हैं।