- कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन मेहनत व ईमानदारी से करने को कहा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम ने एक महिला सहित तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। तीनों को जिला पंचायत राज विभाग में सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर मृतक आश्रित के रूप में सफाई कर्मी के पद पर शासकीय सेवा का अवसर मिला अवसर। डीएम ने नियुक्त सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने की गई अपेक्षा की।
डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने गुरुवार अपरान्ह एक बजे कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक महिला सहित तीन युवाओं को मृतकाश्रित के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। डीएम ने बताया कि जिला पंचायत राज कार्यालय में एक महिला सहित तीन को मृतकाश्रित सफाईकर्मी के रूप में शासकीय सेवा में योगदान के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
उन्होंने नवनियुक्त सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर सीडीओ केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. नितिन मदान, डीपीआरओ सतीश कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।