Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut...तो इसलिए है मेरठ में कोरोना से तबाही, अभी भी नहीं चेत...

…तो इसलिए है मेरठ में कोरोना से तबाही, अभी भी नहीं चेत रहें लोग

- Advertisement -
  • आधे शटर गिराकर खुल रहीं ज्यादातर दुकानें, पुलिस का नहीं दिखा कोई खौफ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लॉकडाउन के चलते गुरुवार को बाजारों में ईद की खरीदारी जमकर हुई। ईद की खरीदारी के लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। इसके बाद दुकानदारों ने आधे शटर गिराकर पूरा दिन दुकानें खोली और रोजेदारों को सामान मुहैया कराया। हालांकि पुलिस ने नरमी बरतते हुए खरीदारी करने आए रोजदारों को नहीं रोका और आराम से सामान खरीदने की हिदायतें दी।

09 10

ईद-उल-फितर पर्व से पहले दिन गुरुवार को सड़कों पर लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी। पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने शटर गिराकर ग्राहकों को सामान बेचा। पुलिस की गाड़ियां लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर दौड़ती रहीं।

वहीं, दुकानदार शटर गिराकर अंदर सामान बेचते रहे। गली-मोहल्लों में भी अधिकांश दुकानें खुली रहीं। ईद पर्व के चलते गुरुवार को सुबह से ही चूड़ियां, कपड़े, जूते व अन्य सामान खरीदने के लिए लोग सड़कों पर नजर आए।

07 11

दुकानदारों ने भी ग्राहकों को दुकान के अंदर कर शटर नीचे गिरा लिया और उनको सामान देने के बाद बाहर निकाला। इसके बाद अन्य ग्राहकों को अंदर कर लिया। ज्यादातर दुकानदारों का यही सिलसिला चलता रहा।

वहीं, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसपी सिटी, सीओ और थानेदार दिनभर सड़कों पर घूमते रहे, इसके बावजूद दुकानों के अंदर खरीदारी चलती रही। पुलिस ने भी दुकानों के बाहर खड़े लोगों से टोकने की जहमत तक नहीं उठाई और कुछ क्षेत्रों में देर रात तक यही सिलसिला बदस्तूर चलता रहा।

ई-रिक्शा और डग्गामार वाहनों पर सख्ती

पुलिस की बाजारों की बजाए सड़कों पर सवारियों को भरकर दौड़ रहे ई-रिक्शा व आॅटो चालकों पर नजर रही। वहीं ईद पर अपने घरों को लौट रहे लोगों से ई-रिक्शा व आॅटो चालकों ने जमकर अवैध वसूली की। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई और रोडवेज बस अड्डा समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया।

घरों में पढ़े नमाज

कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ईद के पर्व पर रोजेदारों से मस्जिदों व अन्य संशाधनों से घरों में नमाज अता करने की अपील की है। शहर काजी ने भी रोजेदारों से अपील की है कि वह सभी लोग अपने घरों में ही नमाज अता करें। वहीं, शहर पुलिस प्रत्येक ईदगाह पर पुलिस मौजूद रहेगी और लॉकडाउन का पालन कराएगी।

लॉकडाउन का पालन कराने और मस्जिदों व ईदगाह के बाहर पुलिस तैनात की जाएगी। पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। सुबह से ही सड़कों और चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी।                                  – अजय साहनी, एसएसपी


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments