Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

मुस्लिम धर्म में शादी करने के बाद भी ये अभिनेत्री घर लाई गण​पति, बोली-मैं अपने पति शान के साथ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज देशभर में गणेश जी की चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, बॉलीवुड सेलीब्रिटिज से लेकर टीवी सिरियल के कलाकारों ने अपने घर में गणेश जी विराजमान किए हैं। ऐसे ही टीवी सिरियल की चहेती बहु गोपी बहु का रोल अदा करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी भी यह उत्सव बड़े धूमधाम से मना रही हैं।

इस दौरानस एक्ट्रेस ने कहा “व्यक्तिगत मान्यताओं और रीति-रिवाजों की परवाह किए बिना, भगवान गणेश को सबसे प्रिय और पूजनीय माना जाता है। उन्हें अच्छी शुरुआत और ज्ञान का देवता माना जाता है, उनके नाम पर ही नए उद्यम शुरू किए जाते हैं ,और जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।”

इस साल मेरा उत्सव बहुत खास: देवोलिना

उन्‍होंने कहा, “इस साल मेरा उत्सव बहुत खास है, क्योंकि मैं अपने पति शान के साथ गणपति बप्‍पा का घर में स्वागत करूंगी। उत्साह दोगुना है और उत्सव भी दोगुना और भव्य होगा।

मैं शादी के बाद अपने पहले गणपति का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।” अभिनेत्री वर्तमान में ‘दिल दियां गल्लां’ में दीशा की मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, वह भगवान गणेश की भक्त हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 देवोलिना ने कहा कि हार मानने वाले रवैये के साथ

अभिनेत्री ने कहा, “मैं हमेशा मानती हूं कि चाहे हमारा पेशेवर जीवन हो या निजी जीवन, सही दृष्टिकोण और कभी न हार मानने वाले रवैये के साथ, सबसे असंभव लगने वाली चीज को भी उनके आशीर्वाद से संभाला जा सकता है। आपको बस उन पर भरोसा रखने की जरूरत है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img