Thursday, September 28, 2023
HomeNational Newsअनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान, तलाशी अभियान...

अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान, तलाशी अभियान जारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान को मार गिराया। कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया है और उसके शव के साथ हथियार भी बरामद कर लिए गए है।

https://x.com/ANI/status/1704061739393060869?s=20

विजय कुमार ने कहा कि एक और आतंकी का शव दिख रहा है लेकिन उसका शव बरामद नहीं हुआ है। हमारे पास 2-3 आतंकी होने की आशंका है। हमें तीसरे आतंकी के शव मिलने की भी संभावना है। अनंतनाग मुठभेड़ संपन्न हो गई है लेकिन अभी खोज अभियान जारी रहेगा।

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बीते बुधवार से जारी मुठभेड़ संपन्न हो गई है। जिले के कोकरनाग के गडूल के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में सात दिन तक चला एनकाउंटर मंगलवार को पूरा हुआ है। हालांकि तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने आज यहां लश्कर कमांडर उजैर खान समेत एक और आतंकी को ढेर कर दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments