- गांव में पहली बार एक साथ जली छह चिताएं
- गलियों में पसरा मरघट-सा सन्नाटा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: खाटू श्याम भगवान के प्रति परिवार की जबरदस्त आस्था को एक लापरवाह बस चालक ने चकनाचूर कर दिया। एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत के बाद धनपुर गांव के यादव परिवार में मौत के बाद का सन्नाटा छाया हुआ है। रिश्तेदारों और ग्रामीण परिवार के लोगों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं।
यादव बाहुल्य गांव धनपुर में दो दिन पहले माहौल खुशियों से भरा हुआ था। जयपाल यादव के घर और आसपास पिछले 24 घंटों से मातम पसरा है। गांव के किसी भी घर में न चूल्हा जला है। ग्रामीण कहते हैं कि इतनी बड़ी विपत्ति तो गांव पर आज तक न आई। मंगलवार सुबह नरेंद्र, धर्मेंद्र दो भाइयों के परिवार के छह लोगों की मौत गाजियाबाद हाइवे पर हादसे में हो गई।
परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन को जा रहा था, तभी रॉग साइड से आ रही बस के कारण ये हादसा हुआ। देर रात परिवार के लोगों के शव गांव में पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया। पूरा गांव ये दृश्य देखकर रो पड़ा था। जयपाल यादव के घर में सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रहीं थीं।
बुधवार को भी परिवार के छह लोगों की मौत के बाद कोई समझ नहीं पा रहा कि पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाएं तो कैसे। जयपाल के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे थे। घरवाले कभी नरेंद्र का नाम लेते तो कभी बहू अनिता और बबीता का नाम लेकर रोने लगते। तीनों बच्चे दीपांशु, हिमांशु और वंशिका का नाम लेते हुए कई बार बदहवास हो गए।
परिचित-रिश्तेदार गमगीन हैं कि अचानक ये क्या हो गया। नरेंद्र का पूरा परिवार उजड़ गया। धर्मेंद्र की पत्नी और बेटी चली गई। धनपुर के आसपास के गांव के लोग भी शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए आते रहे। हर कोई बस चालक को कोसने में लगा हुआ था। धनपुर गांव का माहौल एक हादसे ने बदल दिया।
तीन छोटे बच्चों के शव को याद करते हुए ग्रामीणों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। घर परिवार की महिलाए अनीता और बबीता को नाम लेकर रोती रही और उनका कहना था दोनों बहुएं धार्मिक विचारों वाली थी और घर को बखूबी संभाले हुए थी।
धर्मेंद्र व बेटे की हालत स्थिर
दुर्घटना में बाल-बाल बचे धर्मेंद्र के हाथ और पैर में फ्रेक्चर है। जबकि बेटे कार्तिक के सिर में 20 टांके आए हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कार्तिक ने मां और बहन को इस हादसे में खो दिया है।
सोमेन्द्र, दिनेश, योगेश वर्मा ने शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना
गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे ग्राम धनपुर, इंचौली के एक ही परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गई थी। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ग्राम धनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों के समक्ष शोक संवेदनाएं व्यक्त की। सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि घटना बहुत दु:खद है और वह इस दु:ख की घड़ी में वह सब उनके साथ है।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन गर्ु्जर किनौनी, सुभाष शर्मा, रजनीश पंवार भी मौजूद रहे। उधर, सपा, भाजपा व आजाद समाज पार्टी सहित भाकियू के नेता गांव पहुंचे। सभी ने हादसे पर अफसोस जताया और परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की। बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा समर्थकों सहित सांत्वना देने पहुंचे।
उन्होंने एक ही परिवार के लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं भाजपा राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों और भाकि यू संगठन ने भी परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते दुख व्यक्त किया। पूरे दिन पीड़ित परिवार के घर लोगों और मिलने जुलने वाले व रिश्तेदारों का तांता लगा रहा।