- लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा को बेस्ट एसोसिएट एनसीसी अधिकारी अवार्ड से नवाजा
जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मयंक पासबोला ने आरपीएस इंटर कॉलेज स्योहारा के राष्टीय कैडेट कोर अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा को बेस्ट एसोसिएट एनसीसी अधिकारी अवार्ड से नवाजा। बटालियन के अधिकारी उनके एनसीसी के प्रति लगन एवं कर्तव्य निष्ठा को आला दर्जे का बताते है।
लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा महाराष्ट काम्पटी में स्थित आॅफिसर ट्रेनिंग एकैडमी से कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर 2017 में लेफ्टिनेंट रैंक प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने सीनियर डिवीजन में 115 प्रशिक्षुओं में से एल्फा ग्रेड के साथ 24वां स्थान प्राप्त किया था।
यहां तक की विद्यालय में प्रधानाचार्य, प्रबंधक तंत्र एवं एनसीसी कैडेट्स में भी उनको आदर्श एएनओ मानते हैं। एल्फा ग्रेड प्राप्त करने पर बटालियन के कमान अधिकारी की ओर से उनको पहले भी पुरस्कृत किया जा चुका है। लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा बेस्ट एएनओ का अवार्ड प्राप्त कर बेहद उत्साहित हैं।