Saturday, May 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorसभासद एसोसिएशन ने की पेंशन निर्धारित करने की मांग

सभासद एसोसिएशन ने की पेंशन निर्धारित करने की मांग

- Advertisement -
  • मुख्यमंत्री से उक्त संबंध में अवगत कराने का लिया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |

नूरपुर: सभासद एसोसिएशन की एक जिला स्तरीय बैठक कस्बे के एक बैंकट हॉल में आयोजित हुई। जिसमें सभासदों द्वारा सरकार से मासिक वेतन तथा पेंशन निर्धारित करने की मांग की गई।

रविवार को कस्बे के एक बैंकट हॉल में जनपद के सभासदों की एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र गोयल ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष गुरमुख सिंह दीवान ने कहा कि सभासद नगरपालिका का एक महत्वपूर्ण अंग है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड का निवासी विभिन्न समस्याओं के लिए वार्ड सभासद से संपर्क करता है। उन्होंने सभासदों को पर्याप्त अधिकार दिये जाने की मांग की। जिला प्रवक्ता संजीव जोशी ने कहा कि सभासद जनता के प्रतिनिधि है तथा नगरपालिका की नीव के पत्थर है।

उन्होंने कहा कि सभासद लगातार क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निदान के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सभासदों का मासिक वेतन निर्धारित करें तथा बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर उनकी पेंशन के संबंध में विचार करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगों से अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम में जनपद की नगरपालिका के सभासदों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments