- लैब स्टाफ के व्यवहार से बीमारियों से परेशान मरीज खिन्न
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना वायरस महामारी के चलते प्राइवेट हॉस्पिटलों के साथ-साथ प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर भी मरीजों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे। अस्पतालों के साथ-साथ मरीजों को जांच कराने के लिए लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर में कर्मचारियों वह प्रबंधकों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक मामला गढ़ रोड स्थित हीरालाल डायग्नोस्टिक सेंटर का सामने आया है। जहां जांच के लिए जाने वाले मरीजों ने शिकायत करते हुए बताया है। डायग्नोस्टिक सेंटर में न तो मरीजों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था की हुई है। सुबह से शाम तक मरीजों को डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर ही बैठना पड़ता है।
इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी जबरदस्त उल्लंघन किया जा रहा है। डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक वह कर्मचारियों से शिकायत की जाती है तो मरीजों के साथ ही अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं। इतना ही नहीं डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसलिए जांच कराने आए मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।