Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsक्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स',...

क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’, जाने फिल्म रिव्यू!

- Advertisement -
  • सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर, जॉन इब्राहिम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म एक विलन रिटर्न्स देखने पहुंचे दर्शक

डिजिटल फीचर्ड डेक्स ।

बॉलीवुड निर्देशक ‘मोहित सूरी’ की फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ आखिरकार सिनाघरो में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में पूछे लेकिन फिल्म दर्शकों को उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मोहित सूरी के निर्देशन से सजी इस फिल्म के लीड रोल में अदाकारा ‘दिशा पाटनी’ और ‘तारा सुतारिया’ नजर आ रही है। मोहित सूरी की इस फिल्म से दर्शकों को भारी उम्मीदें थी। तो क्या निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर एक विलेन की तरह ही दर्शकों की नब्ज को सही तरह से टटोलने में सफल हुए हैं। आइए जानते हैं इस रिव्यू में।

क्या है कहानी?
बिगड़ैल अमीरजादा गौतम (अर्जुन कपूर) एक वायरल प्रैंक का बदला लेने के लिए स्ट्रग्लर सिंगर आरवी (तारा सुतारिया) को धोखा देता है। हालांकि इसके बाद वो उसके साथ प्यार में पड़ जाता है। वहीं, भैरव (जॉन अब्राहम) और रसिका (दिशा) की इस कहानी में एंट्री होती है जो आगे की कहानी पूरी पलट कर रख देते हैं।

14

क्या है खास?
फिल्म की जान सिर्फ और सिर्फ दो डायलॉग्स हैं। जिसे एक भैरव के पिता (भारत दाभोलकर) बोलते हैं और फिर वही डायलॉग भैरव बाद में बोलता है। इसके अलावा एक और सीन है जो कहानी के बीच में आता है और यहां से लगता है कि आगे चलकर कुछ खास होने वाला है।

कहां रह गई कमी?
फिल्म में कई खामियां हैं जो दर्शकों को बोर करती हैं। उम्मीद के उलट इस फिल्म के डायलॉग्स काफी बोरिंग हैं और ये एक व्यंग्य की तरह लगते हैं। इसके अलावा अगर फिल्म में कोई ट्विस्ट है भी तो दर्शक उसे दूर से देखने में कामयाब हो जाता है। इसके अलावा, सबसे बड़ी कमी फिल्म की भूमिका है। जहां एक लड़की के दिल तक पहुंचने के लिए दूसरी लड़की का इस्तेमाल करना दिखाया गया है। ये काफी स्त्री विरोधी प्रतीत होता है। लगता है कि फिल्म में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर एक दूसरे से होड़ लगाने में बिजी हैं कि कौन ज्यादा खराब डायलॉग्स बोलेगा। हालाँकि फिल्म के कुछ गांव ने दर्शको का दिल जीता है।

निर्देशक मोहित सूरी अपनी फिल्म एक विलन रिटर्ंस में दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह नाकाम रहे। साथ ही फिल्म का विषय काफी स्त्री विरोधी है जिस कारण से मोहित सूरी ने दर्शकों को पूरी तरह निराश किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments