Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarश्यामपुर में आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

श्यामपुर में आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर उत्तराखण्ड की टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज, श्यामपुर में आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा राहत कार्य एवं आपदा से निपटने के लिये, भूकम्प से बचाव, सी०पी०आर/ब्लड कंटोल/ एफ०बी०ए०ओ० (चोकिंग)/ड्रैसिंग एण्ड बैण्डेज, बाढ़ से बचाव के तरीके-लिफ्टिंग और मूविंग एवं एमरजेन्सी मूव, रोप रेसक्यू तथा आग व आग के प्रकार/आग को बुझाने के तरीके के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में उपस्थित सभी छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण कार्यक्रम से अति उत्साहित दिखे एवं उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह क्षेत्र बाढग्रस्त क्षेत्र है इसलिये इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिये।

इस अवसर पर पंकज कुमार व उनकी 20 सदस्यीय टीम, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, कॉलेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र लाल, ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कांगडी दीपक कुमार, कॉलेज के समस्त अध्यापक/अध्यापिकायें एवं छात्र/ छात्राएं आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments