जनवाणी संवाददाता |
बागपत : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए। इन स्टाल का पात्र लाभाआर्थियों के द्वारा लाभ उठाया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री, जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकिन, जिला समान कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।