Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurशहर में वैक्सीनेशन के लिए 100 टीमें लगाएं: मंडलायुक्त

शहर में वैक्सीनेशन के लिए 100 टीमें लगाएं: मंडलायुक्त

- Advertisement -
  • मंडलायुक्त ने की नगर निगम में अधिकारियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा

जनवाणी संवाददाता  |

सहारनपुर: नगर निगम में अधिकारियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा करते मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम
वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने सभी बीडीओ, मेडिकल इंचार्ज आफिसरों से कहा है कि वे मंदिरों, गुरुद्वारों, बैंकों, पीठ बाजार और जहां हर समय आवाजाही रहती है|

ऐसे सभी स्थानों पर लोगों को रोक-टोककर उनके टीकाकरण की जानकारी लें और जो छूट गए हैं उनका टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि मदरसों में भी जो लोग टीकाकरण से रह गए हैं उनका भी टीकाकरण अवश्य कराएं।

मंडलायुक्त लोकेश एम नगर निगम में मंगलवार को सहारनपुर जनपद में वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को लेकर सभी बीडीओ, मेडिकल इंचार्ज आफिसरों व नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि नगर निगम शहर में 64 टीमें लगाकर वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है तथा लोगों को रास्ते में रोक-टोककर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरुक कर रहा है। उन्होंने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि दो दिन में ही शहर में वैक्सीनेशन करीब 20 हजार और हो जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments