Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

डीएम ने क्षय रोग पीड़ितों को पोषाहार किट का किया वितरण

  • जिलाधिकारी ने पांच पीड़ित ले रखे हैं गोद

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने स्वयं गोद लिए गए क्षय रोग से पीड़ित पांच रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया। बता दें, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गत 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जनपद शामली में 500 टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए घोषणा की थी।

इसके बाद जनपद की संस्थाओं, अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा टीबी से पीड़ित व्यक्तियों को गोद लिया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भी 5 टीबी से पीड़ित रोगियों को पोषण एवं उनके इलाज पूर्ण होने तक उनकी देखरेख का जिम्मा लिया है।

जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गए क्षय रोग से पीड़ित को पोषाहार सामग्री उपलब्ध कराई। और उनको नियमित दवाई का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि क्षय रोग पीड़ित किसी योजना से वंचित है, तो इनको योजना का लाभ दिया जाए।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, फहीम अहमद, शबी आजम, विपिन गुप्ता, रामबीर सिंह, अरुण तोमर आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img