- शासन के आदेश पर लिया डीएम ने कार्यभार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मृदुल चौधरी के तबादले के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) वीसी का पद रिक्त चल रहा था। बुधवार को शासन ने एक पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया कि एमडीए वीसी का अतिरिक्त कार्यभार फिलहाल डीएम दीपक मीणा को सौंपा गया हैं।
डीएम ही एमडीए से संबंधित तमाम फाइलों को देखेंगे, उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी। गुरुवार से डीएम प्रभावी तरीके से एमडीए में पूरा हस्ताक्षेप करेंगे। हो सकता है कि डीएम गुरुवार को पहुंचकर एमडीए में तैनात अधिकारियों से परिचय भी ले और मीटिंग ले।
आठ के बाद लागू होंगे नए सर्किल रेट
मेरठ: जनपद में 20से 40 प्रतिशत तक सर्किल रेट में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर डीएम दीपक मीणा ने आठ अगस्त तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। इस तिथि के बाद आने वाली आपत्ति और सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि मेरठ जनपद में 2016 के बाद से सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हो सकी थी।
छह वर्ष के उपरांत इस वर्ष सर्किल रेट की नई दरें निर्धारित करने के लिए सर्वे किया गया। जिसके आधार पर सर्किल रेट में अलग-अलग स्थानों पर 20 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। इन प्रस्तावों को लेकर डीएम दीपक मीणा ने आठ अगस्त तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। प्रस्तावित दरों और आपत्तियों का अवलोकन करने के बाद ही नई दरों को लागू किया जा सकता है।