Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडीएम ने किया मतगणना स्थलों का निरीक्षण

डीएम ने किया मतगणना स्थलों का निरीक्षण

- Advertisement -
  • मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी ढ़ग से संपन्न कराने को आला अफसरों की मीटिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएम ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में आगामी 10 मार्च को होने वाली विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि मतगणना की सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय से पूर्ण की जाये। मीटिंग के बाद डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थलों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने मतगणना स्थल पर पहुंचे और अफसरों को दिशा-निर्देश दिये।

डीएम के. बालाजी ने कहा कि मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण भी समय से पूर्ण कराया जाये। मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न होगी। मतगणना स्थलों समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा आदि बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के. बालाजी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 43-सिवालखास, 44-सरधना व 45-हस्तिनापुर की मतगणना सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि तथा विधानसभा क्षेत्र 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण की मतगणना लोहियानगर हापुड़ रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी मेरठ में होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, आरओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

मतगणना 10 को, सेंटरों के बाहर बैरिकेडिंग शुरू

मतगणना को लेकर नौ दिन शेष रह जायेंगे। आगामी 10 मार्च को मतगणना हागी इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से लोहिया नगर सब्जी मंडी स्थित मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां 500 मीटर पहले तक मतगणना के दिन किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वाहनों को भी स्थल जाने से पहले रोका जायेगा।

मेरठ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना होनी है। देर शाम तक चुनावी नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। मेरठ में दो स्थानों पर मतगणना होनी है। जिनमें लोहिया नगर सब्जी मंडी में और कृषि विवि में स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं। यहां मतगणना की तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं। जिनमें लोहिया नगर मंडी स्थल पर बैरिकेडिंग स्थल के बाहर भी शुरू हो गई है।

यहां सब्जी मंडी के मुख्य द्वार से 200 मीटर पहले तक बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके लिये कर्मचारियों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। अभी तक मंडी स्थल के अंदर बैरिकेडिंग की गई थी अब मतगणना स्थल के बाहर मंडी के मुख्य द्वारा के बाहर भी बैरिकेडिंग की जा रही है। दो दिन में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर दिया जायेगा।

डीएम और एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण

डीएम के. बालाजी ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कारागार परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

16

डीएम और एसएसपी दोपहर जिला कारागार गए। उन्होंने सर्किल में बंदियों से बात कर उनकी समस्याएं पूछी। दोनों अधिकारी जेल के हर विभाग जैसे पाकशाला, गल्ला गोदाम, सर्किल आदि में गए और जेल में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार से काफी देर तक बात भी की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments