- कहा, अमृतसर वाल्मीकि तीर्थ पर नहीं होगा विशाल कार्यक्रम
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) केंद्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को आनलाइन आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्टीय सर्वोच्च निदेशक आदि धर्म गुरु स्वामी चंद्रपाल अनार्य ने कोविड19 महामारी के दृष्टिगत 24 मई को भावाधस के स्थापना दिवस अवसर पर अमृतसर वाल्मीकि तीर्थ होने वाला विशाल कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
उन्होंने कहा इस बार संस्था के द्वारा देशभर में वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 24 मई को सभी भावाधस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर दीपक जला कर आदि धर्म ध्वजारोहण कर पावन नित्यनेम पाठ आयोजित कर कोरोना महामारी के खात्मे तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। बैठक का संचालन राष्टीय महामंत्री वीरश्रेष्ठ ओपी कल्याण ने किया।
बैठक में भावाधस के राष्टीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ बालचंद आदिवासी एवं वीरश्रेष्ठ नरेश धीगान, मुख्य संचालक विरोत्तम शिवकुमार बिरला, खेमराज वाल्मीकिन, सूरत सिंह, बनवारी लाल चावरिया, घनश्याम पारचा, दिनेश गहलोत, प्रदीप टांक मायूस, संतोष बिरला, विपिन चंदेल, सुनील चंद्रा, नीरज चंदेल, सुचित्र पहिवाल आदि पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।