Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliतेरहवीं पर किसान-मजदूरों के मसीहा अजित सिंह को श्रद्धांजलि

तेरहवीं पर किसान-मजदूरों के मसीहा अजित सिंह को श्रद्धांजलि

- Advertisement -
  • चौ. अजित सिंह की तेरहवीं पर हवन-यज्ञ का आयोजन
  • किसान हितों के लिए किये कार्यों का किया गया बखान

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर राजनीतिक दलों ने कोविड-19 प्रोटाकाल का पालन करते हुए अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उनके द्वारा किसान हितों के लिए किए गए कार्यों का गुणगाान किया गया।

मंगलवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर के माजरा रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन के नेतृत्व में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए चौधरी साहब की आत्मा की शांति की प्रार्थना के लिए हवन यज्ञ और शांतिपाठ किया। कार्यकर्ताओं ने चौधरी अजित सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर चौधरी साहब के जीवन दर्शन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि चौधरी साहब का हृदय सदैव किसानों मजदूरों अति पिछड़ों पिछड़ों एवं वंचितों के लिए धड़कता था। उन्होंने जीवन पर्यंत इस दबे कुचले वर्ग की आवाज उठाने का कार्य किया। जिला पंचायत सदस्य उमेश पंवार ने कहा कि चौधरी साहब जाति व धर्म को नहीं मानते थे, वह सदैव सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते थे। उन्होंने राजनीति में जो भी निर्णय लिए वह सब किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों के हितों में लिए।

इस अवसर पर अनवर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार, उमेश पंवार, ठा. शेरसिंह राणा, आशुतोष पंवार, डा. मुबारक अली, बाबूराम पंवार, सर्वेश सिंभालका, डा.सउद हसन, मंगल सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

किसान हितों से कभी समझौता नहीं किया: सुधीर

राष्ट्रीय लोकदल के राष्टीय अध्यक्ष एवं भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए ग्राम भैंसवाल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने आवास पर कोविड प्रोटोकल के साथ हवन कार्यक्रम आयोजित किया। हवन के बाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए सुधीर पंवार ने कहा कि चौधरी अजित सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने उनके हितों के लिए कभी समझौता नहीं किया। चौधरी साहब हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे। साम्प्रदायिक तनाव को समाप्त करने के लिए उन्होंने मुजफ्फरनगर से चुनाव था।

 

हवन में चौधरी हरिकिशन पंवार, संजीव राझड, सुरेन्द्र ताना, शोकिन्द्र चौधरी, देवराज पहलवान, सुभाष, ओमवीर सिंह, प्रमेन्द्र खैवाल, राजवीर पंवार, नीटू, नमित पंवार, प्रवेश शर्मा, प्रियांशु पंवार, अनिमेष पंवार, अमरदीप, आकाश, कपिल आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर, गांव भैंसवाल की बसंता पट्टी में हवन हुआ। हवन में कर्ण सिंह पुरोहित रहे। चौधरी धर्मपाल, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रधान, प्रवीण, सतवीर मूंछ, अमरदीप, विकास पंवार, संजीश पंवार ,महेन्द्र सिंह, अंकित,उदयवीर दीवान आदि उपस्थित रहे।

दूसरी ओर, रालोद नेता अरविंद झाल के मोहल्ला रेलपार स्थित आवस पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन-यज्ञ में आहुति देकर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अरविंद झाल, लोकेंद्र खेड़ी, जयपाल सिंह पटवारी, रामकुमार, हरपाल सिंह, हिमांशु, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।

अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ

किसान नेता चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में आहुति देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने अपना समस्त जीवन किसानों के हित के लिए अर्पण कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सुपुत्र चौधरी अजित सिंह किसानों के हितैषी थे।

इस अवसर पर वैभव गर्ग, बाबू खान, अशोक जैन, प्रवीण पांचाल, प्रदुमन तोमर, ठाकुर लखन सिंह, विक्रम सिंह, सुरेंद्र सरोहा, अंकुर जैन, अविनाश शर्मा, ज्योति प्रसाद आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

दूसरी ओर, समीपवर्ती कस्बा बनत में चौ. रामवीर सिंह मन के आवास पर चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ, शांति पाठ का आयोजन किय गया। हवन यज्ञ में अलबेल सिंह, प्रमोद पटवारी, नरेंद्र सिंह, किरण पाल सिंह, जगपाल सिंह, दिनेश शर्मा, भारत भूषण, आनंदपाल, योगेंद्र शर्मा सभासद, अंकुर रचित, अक्षित, विद्याराम, यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments