- मेडिकल कालेज में नये कैमरे लगाने के आदेश, पुलिस भी रहेगी अब डाक्टरों की सुरक्षा में
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डाक्टर हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए हैं। उनकी मांगों के तहत मेडिकल में एक्स आर्मीमैन को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पुलिस भी डाक्टरों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरों को नये सिरे से लगाने का काम कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए हैं। डॉक्टर की सेफ्टी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा, हम इमरजेंसी और वार्ड्स में डबल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम डेवलप करने जा रहे हैं।
इसके लिए प्रमुख सचिव से अनुमति ले ली है। साथ ही कैंपस में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जा रही है। डा. आरसी गुप्ता प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज ने बताया कि सोमवार रात मृतप्राय अवस्था में जिला अस्पताल से मेडिकल में पेशेंट आया था। उसके साथ एक अन्य मरीज भी आया था। यहां जूनियर डॉक्टर उसे देख रहे थे। पेंशेंट की हालत काफी गंभीर थी। उसकी मौत हो गई। तब मरीज के साथ तीमारदार जो शायद उसका बेटा था, उसने इंटर्न व अन्य डॉक्टरों को मारा। बीच बचाव करने डा. मनीष वहां आए तो तीमारदार ने सिलेंडर से मारा।
इसके कारण डॉक्टर का सिर फट गया। इसकी वजह से हमारे जूनियर डॉक्टर एग्रेशन में आ गए। तब मौके पर पुलिस पहुंची। हमने खुद एफआईआर रात को ही कराई थी। पुलिस ने हमें पूरा सहयोग दिया। इसके बाद डॉक्टर्स ने कहा कि सुरक्षा पर सवाल के चलते हम काम नहीं करेंगे। इसके बाद डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया। मंगलवार को काफी प्रोटेस्ट किया था। हमने इमरजेंसी में इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर्स को लगाया था।