Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliनेताजी की जयंती पर उत्साह पूर्वक किया रक्तदान

नेताजी की जयंती पर उत्साह पूर्वक किया रक्तदान

- Advertisement -
  • रक्त सेवा ट्रस्ट ने लगाया हनुमानधाम पर शिविर

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमानधाम पर रक्त सेवा ट्रस्ट के द्वारा 29वां रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

WhatsApp Image 2022 01 23 at 5.16.35 PM 1

रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में शहर के श्री मंदिर हनुमानटीला हनुमानधाम पर रक्त सेवा समिति द्वारा 29वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ श्री मंदिर हनुमान टीला के अध्यक्ष सलिल दिवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप के संयोजक दिनेश भारद्वाज, आमोद व निश्चय अग्रवाल रहे। जिसमें 104 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 90 यूनिट रक्तदान किया।

जिसमें पुनीत द्विवेदी, अजय संगल, राजकुमार मित्तल, वाजिद, अमरजीत, आकाश, राशिद, काजल, मनोज कुमार, संदीप कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार, वंश नामदेव, मोंटी आदि मौजूद रहे।

शिविर में शोकेंद्र, मुकेश वर्मा, मनीष कुमार, सत्येंद्र शर्मा, अतुल कुमार, डा. यशपाल संजीव, अनुज खंडेलवाल, अरविंद कुमार, अजय संगल, विजय चौहान, दीपक, देवानंद पांडे, योगेश कुमार, लोकेंद्र पाल, पवन कुमार, जीतू गर्ग, अनिल कुमार, विकास कुमार, वैभव संगल, नितिन चौहान, विनय कुमार, दीपक गोयल, प्रमोद कुमार, अतुल बंसल, मोहम्मद अनीस, कमलकांत कंसल, आबिद अली, अनिल बिंदल, रमन कंबोज, मनीष सैनी, मयंक सैनी, गरिमा गोयल, महेंद्र, राजीव वर्मा, अजय कुमार, मोहित द्विवेदी, मनु द्विवेदी, सोहन वीर, सौरभ गर्ग, विनय जैन आदि ने रक्तदान किया

पराक्रम दिवस के रुप में मनाई नेताजी की जयंती

राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर द्वितीय ‘पराक्रम दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष 2022 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार एवं रासयो के तीनों प्रभारी डा. मांगेराम सैनी, डा. सौरभ कुमार पांडे एवं डा. विनीता कुमारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर डा. चंद्रबली पटेल ने नेताजी की जीवन यात्रा एवं आजादी की लड़ाई में उनके सहयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नेताजी द्वारा दिए गए नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे भी लगाए।

इस कार्यक्रम में डा. स्नेहा डा. गीता देवी, डा. रोहित राणा, डा. एसके श्रोती एवं आयुष भी उपस्थित रहे।

नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा रखरखाव सेवा समिति के प्रबंधक पंकज वालिया ने नेताजी की 125वी जयंती पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पंकज वालिया ने आज के नेता बोस द्वारा बताए रास्ते पर चलने से डरते है। जिस कारण बड़ी संख्या में देश की युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट की ओर अग्रसर हो रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments