- डा. सफल कुमार ने सीएचसी प्रभारी का कार्यभार किया ग्रहण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: डा. सफल कुमार ने शामली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनकों कहा कि सीएचसी पर निर्धारित समयावधि में सभी ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता होगी।
अस्पताल में भीड़ को कम करने के लिए उन्होंने पीछे की साइड बंद पड़े तीन कक्षों को खुलवाकर हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की ओपीडी एवं प्लास्टर कक्ष के अलावा एक अन्य ओपीडी पीछे शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
बुधवार को शामली सीएचसी पर डा. सफल कुमार ने चिकित्साधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। कोविड महामारी के दृष्टिगत और भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल की बैक साइड में तीन बंद पड़े कक्षों को खुलवाकर हड्डी रोग चिकित्सक की ओपीडी और प्लास्टर कक्ष तथा एक अय ओपीडी शिफ्ट की जाएगी।
उन्होंने आमजन से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील की। उन्होंने कहा कि ओपीडी में लक्षण मिलने वाले मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। जिसके लिए तीन तरह की जांचें एंटीजन, ट्रूनेट और आरटीपीसीआर जांच उपलब्ध हैं। मरीज की कंडीशन और लक्षण के अनुसार कोरोना जांच तय की जाएगी जाएगी।
इससे पूर्व उन्होंने औषधि कक्ष, आयुष्मान वार्ड, नेत्र वार्ड, टीकारण कक्ष, कोल्ड चैन, ब्लड स्टोरेज यूनिट और पैथौलॉजी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनाए गए अस्थाई सीएमओ आफिस के कक्ष को मीटिंग हॉल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
अब नोएडा जाएंगे कोरोना जांच सैंपल
शामली सीएचसी के नवनियुक्त चिकित्साधीक्षक डा. सफल कुमार ने बताया कि मेरठ में अन्य जनपदों से आने आरटीपीसीआर सैंपलों का दबाव बढ़ने के कारण शामली जनपद के कोरोना सैंपलों को अब नोएडा भेजा जाएगा।