जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: पंचयाती उप चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधान प्रतिनिधि फरमान अली ने कुछ ही समय मे कस्बे में बारी बारी विकास करने की लाईन लगा दी थी। 6 महीने के करीब में 7 बड़े काम उन्होंने कस्बे की जनता को देने का काम किया है। कस्बे के प्राथमिक स्कूल ने फनीचर लगवाया तो वही 100 नई स्ट्रीट लाइटों से कस्बे को जगमग भी किया था।
कस्बे में जहाँ सीसी निर्माण अधूरा था वही 4 सीसी रोड का निर्माण कराया। दून हाईवे पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कस्बे के बस स्टैंड व रोड किनारे बेंच निर्माण से लेकर पुलिया निर्माण कार्य भी कराया जिसे जनता ने खूब सरहाया है। कस्बे में हुए पंचायत उप चुनाव में प्रधान पद में फरमान अली ने अपनी पत्नी रूबी के नाम से नामंकन किया था जिसे कस्बे की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना था।
जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि फरमान अली ने कस्बे में अधूरे पड़े कार्य को दिनरात मेहनत कर पूरा करने का काम किया था। महीने भर पहले प्रधानी का समय पूरा होने के बाद जहा आरक्षण सीट साफ ना होने पर कस्बे में नए व पुराने चेहरे अभी प्रधानी चुनाव के मैदान में ताक लगाए बैठे है, लेकिन जल्द ही सीट किलियर होने के बाद दोबारा फिर चुनावी मैदान में फरमान अली फिर से चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरने के लिए तैयार है।
फरमान अली ने बताया कि उन्हें जनता की सेवा करने के लिए बहुत कम समय मिला है दोबारा से जनता के बीच आकर कस्बे में विकास के लिए अपनी ताकत झोकना चाहता हूं, उपचुनाव में जैसे गागलहेड़ी की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना था और कम समय मे अधूरे पड़े विकास को पूरा करने का प्रयास किया है वैसे ही उन्होंने आने वाले चुनाव में भी जनता पर उम्मीद जताई है।