Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

दो ट्रकों की भिड़ंत में चालकों की मौत

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम हीमपुर बुजुर्ग के निकट हुई दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में उनके केबिन के परखच्चे उड़ गए । वही दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई तथा परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये । चिकित्सक ने घायल परिचालक की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी ।

नगर के मोहल्ला काजीसराय निवासी नदीम अहमद पुत्र शकील उर्फ भूरा शनिवार की रात्रि नूरपुर से ट्रक में माल लोड कर दिल्ली जा रहा था । उसके साथ ट्रक में परिचालक मुस्तकीम भी था । ट्रक जब रास्ते में स्थित ग्राम हीमपुर बुजुर्ग के सामने पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई । दोनों की रफ्तार तेज होने से उनके केविन के परखच्चे उड़ गए । वही दोनों ट्रको के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी स्याऊ भिजवाया जहां चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत मुस्तकीम की छुट्टी कर दी तथा नदीम की हालत चिंता जनक देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दूसरे ट्रक के चालक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहिचान गोविंद निवासी हरथला मुरादाबाद के रुप में हुई । इलाज के लिए बिजनौर ले जाते समय नदीम की भी मौत हो गई । खबर विस्तार से जानने के लिए पढ़िए दैनिक जनवाणी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img