- जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: भाजपा विधायक ओमकुमार ने कनागती रामलीला का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर कमेटी ने विधायक ओमकुमार का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की। मौहल्ला धर्मशाला में आयोजित कनागती रामलीला के उदघाटन के अवसर विधायक ओमकुमार ने रामलीला को भारत की प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि रामचरित मानस समाज की मयार्दा, भारतीय संस्कृति व संस्कार का महान ग्रंथ है तथा रामलीला भारतीय समाज की संस्कारशाला है। उन्होंने अपने सम्बोधन में समाज के लोगों से रामायण के आदर्श पात्रों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1