Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

शिकायतों पर डीएसओ की स्टाफ और डीलरों को कड़ी फटकार

  • फरियादियों से सीधे कार्यालय पहुंच कर काम न करने वालों की शिकायत को कहा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: राशन कार्ड बनाने में धांधली तथा वितरण में राशन कुछ राशन डीलरों की शिकायत पर नाराज जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने शुक्रवार को एक सिरे से सभी के पेंच कस डाले।

बेहद सख्त लहजे में किसी भी प्रकार की शिकायत पर कठोर विभागीय कार्रवाई तथा डीलरों को जेल भेज दिए जाने की चेतावनी दी है। दरअसल कुछ दिनों से राशन कार्ड बनवाए जाने तथा जिन उपभोक्ताओं के नाम उनके राशन कार्ड से किसी भी कारण काट दिए गए हैं, उनको लेकर कुछ शिकायतें पहुंची थीं।

इसके अलावा लालकुर्ती व शहर के दूसरे इलाकों में चना आदि न दिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने तमाम एरिया सप्लाई इंस्पेक्टरों को कड़ी फटकार लगायी।

उन्होंने पूछा कि जब एरिया सप्लाई इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में जा रहे हैं तो फिर चना आदि के वितरण को लेकर शिकायतें कैसे आ रही हैं। उन्होंने ऐसे राशन डीलरों की लिस्ट दिए जाने की हिदायत सप्लाई इंस्पेक्टरों को दी है, जिनके यहां वितरण को लेकर कार्ड धारकों की शिकायतें आ रही हैं।

उन्होंने दो टूक कहा कि यदि कोई राशन डीलर वितरण में गड़बड़ी करता है तो उसके लिए संबंधित सप्लाई इंस्पेक्टर को भी जिम्मेदार माना जाएगा। अन्यथा ऐसे डीलरों के खिलाफ सप्लाई इंस्पेक्टर उन्हें रिपोर्ट तैयार कर दें।

डीएसओ ने राशन कार्ड बनाने में आ रहे समस्याओं के समाधान को लेकर भी एआरओ को निर्देश दिया। सर्वर की यदि कोई दिक्कत है या फिर लखनऊ से साइट बंद है तो उसकी समुचित सूचना नोटिस लगाकर तमाम सेंटरों पर दिए जाने के निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि राशन कार्ड बनाने तथा जिनके नाम राशन कार्ड में जुड़ने रह गए हैं उसको तेजी से निपटाया जाना चाहिए। नीरज सिंह ने बताया कि वह पूरे जनपद में अब तमाम सेंटरों पर औचक छापे मारेंगे।

इसी प्रकार के छापे राशन दुकानों पर भी मारे जाएंगे। उपभोक्ताओं से दुकानों का फीड बैक लिया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि शत प्रतिशत राशन वितरण से कम पर वह मानने वाले नहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: लूट की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़, अवैध असलहों के साथ 2 गिरफ्तार, दो फरार

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: धामपुर पुलिस पोषक नहर पर चेकिंग...
spot_imgspot_img