जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा आंदोलन गति पकड़ता जा रहा है। प्रदेश से किसान काफी संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर पहुँच रहे है। इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए बागपत के किसानों ने जनपद के डूंडाहेड़ा चेकपोस्ट को भी जाम करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले काफी संख्या में किसान बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित हुए। कृषि अध्यादेशों को वापस लेने की मांग को लेकर यहां किसानों ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि उनके भाकियू के नेता हरियाणा, पंजाब के किसानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद है और अब वे भी इस आंदोलन को तेज करने का निर्णय ले चुके है।
अब वे बागपत के डूंडाहेड़ा चेकपोस्ट पर धरना शुरू करते हुए जाम करेंगें। जबतक ये काले कृषि अध्यादेश वापस नहीं हो जाते तबतक वे अपना आन्दोलन जारी रखेंगे, लेकिन अब सरकार के आगे नहीं झुकेंगे। किसानों का कहना था कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगे जो निर्णय लेंगे, वे उसी के अनुसार आन्दोलन को आगे बढ़ाएंगे।