- सड़कों पर पसरी गंदगी, डोर टू-टोर कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी जाने के बाद सड़क पर फेंक देते हैं कूड़ा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर की अधिकतर सड़कों से डस्टबिन गायब हो चुके हैं। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी के जाने के बाद कुछ लोग डस्टबिन के अभाव में सड़क पर ही कूड़ा डाल देते हैं। जिसके चलते सड़कों पर गंदगी पसर जाती है। जिसमें गंदगी के बीच से होकर गुजरना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। लोगों का कहना है कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ सड़क किनारे जगह-जगह डस्टबिन भी रखवाए जाने चाहिए, ताकि साफ-सफाई व्यवस्था बेपटरी न हो।
सोमवार को जनवाणी टीम द्वारा दोपहर को बच्चा पार्क से बेगमपुल एवं पीएल शर्मा रोड एवं कचहरी रोड को देखा तो सड़क पर कई जगह गंदगी पसरी हुई थी। स्थानीय लोगों से जानकारी की यहां से कूड़ा कलेक्शन की निगम की क्या व्यवस्था है। जिस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि निगम के द्वारा लोगों का कूड़ा घर एवं प्रतिष्ठान से डोर-टू-डोर एकत्रित किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग गाड़ी जाने के बाद कूड़े को सड़क पर ही डाल देते हैं।
साथ ही सुझाव दिया कि यदि सड़क किनारे पूर्व में जो डस्टबिन निगम के द्वारा जगह-जगह रखवाए गए थे, आज वह दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते। यदि निगम फिर से डस्टबिनों की व्यवस्था करा दे तो सड़कों पर गंदगी पसरी न दिखाइ दे। जिसमें पीएल शर्मा रोड पर अपने प्रतिष्ठान पर बैठी महिला नीरू सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह तो अपने घर एवं प्रतिष्ठान का कूड़ा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी में ही डालते हैं, लेकिन कुछ लोग सड़क पर डालकर गंदगी फैला देते हैं।
उधर, कचहरी रोड पर चाय की दुकान के मालिक अंकुश से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि हर रोज निगम की गाड़ी आती है, उसके बाद भी कुछ लोग सड़कों पर कूड़ा डाल देते हैं, यदि सड़क किनारे डस्टबिन रखा हो तो कूड़ा गाड़ी जाने के बाद उसमें डाला जा सकता है। उधर, आरजी कॉलेज के निकट मिष्ठान भंडार की दुकान पर काम करने वाले अमन ने बताया कि उन्होंने तो अपने पैसे से खरीदकर दुकान के सामने डस्टबिन रखा है।
ताकि सड़क पर गंदगी न फैल सके, हालांकि निगम की गाड़ी आती है, लेकिन कुछ लोग गाड़ी जाने के बाद कूड़ा सड़क पर डाल देते हैं। इसी तरह से अन्य व्यापारी व आम लोगों का कहना है कि निगम को सड़क किनारे-जगह जगह डस्टबिन रखवाने चाहिए, ताकि सड़कों पर गंदगी न फैल सके।