जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। जानकारी के मुताबिक, वेस्ट यूपी के मेरठ, बिजनौर समेत दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके लगे। इसी के साथ उत्तराखंड में आज दो बार धरती हिली। एक हफ्ते पहले भी दिल्ली में भूकंप आया था।
जानकारी के मुताबिक, आज उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप का ये झटका सात बजकर 57 मिनट पर आए थे। भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है।
आखिर भूकंप क्यों आता है?
धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं। जब प्रेशर ज्यादा बन जाता है तो प्लेट्स टूट जाती हैं। इनके टूटने की वजह से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढती है। इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।