Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

आज भी जारी है राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही लगातार व गहन पूछताछ व कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से कांग्रेस का रोष बढ़ता जा रहा है। आज चौथे दिन भी राहुल को तलब किया गया है। इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के जुल्म पर ऐतराज जताया। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता आज देशभर में राजभवनों का घेराव करेंगे।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज संसद भवन स्थित स्पीकर के कक्ष में बिड़ला से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि हमने स्पीकर से हमारे साथ हो रहे जुल्म की शिकायत की। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बर्ताव व कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश पर नाराजगी जताई।

बदले व हिंसा की राजनीति न हो : अधीर रंजन चौधरी                                  

चौधरी ने कहा कि पुलिस थानों में भी दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे हमारे सांसद और कार्यकर्ता आतंकवादी हों। राहुल गांधी को लगातार 3 दिनों तक 10-12 घंटे लंबी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हमें इसका कोई विरोध नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि प्रतिशोध और हिंसा की राजनीति का प्रयोग न करें। कांग्रेस नेता ने कहा कि स्पीकर ने हमारी बातों को ध्यान से सुना। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस दफ्तर में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का प्रवेश व सांसदों व कार्यकर्ताओं पर हमले सुनियोजित थे।

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी संसदीय दल के दफ्तर में बैठक कर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर उत्पन्न राजनीतिक स्थिति पर भी विचार किया। इसमें कांग्रेस नेताओं के अलावा महासचिवों ने भी भाग लिया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस के घुसने व हमले के खिलाफ थाने में शिकायत

उधर, कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पुलिस के प्रवेश व कथित हमले के खिलाफ तुगलक रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बगैर किसी उकसावे के पुलिस ने यह कृत्य किया। कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय, हरीश चौधरी, प्रणव झा, चेल्ला वामशी रेड्डी आदि ने एसीपी व एसएचओ से मुलाकात की।

हिरासत में लिए गए थे कई कांग्रेस नेता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और अन्य को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था और तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। ये नेता नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का विरोध कर रहे थे। नेता राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए नेताओं में गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य शामिल थे। इस बीच, राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुक्रवार को फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। वे कुछ समय बाद लगातार चौथे दिन ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे।

हम विपक्ष के रूप में कैसे काम करेंगे : पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग का विरोध करते हुए कहा कि तीन दिन पहले हमने कहा था कि हम सत्याग्रह करेंगे। हम एक शांतिपूर्ण मार्च चाहते थे, जिसकी इजाजत नहीं दी गई। आज हम अपना कोई भी विरोध प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हैं। लोकतंत्र में अगर आप बोल नहीं सकते, विरोध नहीं कर सकते तो विपक्ष के रूप में अपना काम कैसे करेंगे।

चंडीगढ़ : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई हिरासत में लिए गए

उधर, चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राहुल से पूछताछ का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों को बाद में हिरासत में ले लिया गया। हालांकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे राज भवन कूच करेंगे। हम कांग्रेस, सोनिया व राहुल गांधी के साथ खड़े हैं, पीछे नहीं हटेंगे।

बेंगलुरु में राजभवन कूच, पुलिस ने कहा-गिरफ्तार करेंगे

बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। ये राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। बेंगलुरु के डीसीपी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश हैं कि फ्रीडम पार्क के अलावा कहीं प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। हमने कांग्रेस नेताओं को यह सूचना दे दी है, फिर भी वे राजभवन की ओर बढ़ेंगे तो हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रदर्शन हमारा अधिकार है। हम न्याय के लिए लड़ेंगे। ईडी भाजपा के किसी नेता के खिलाफ जांच नहीं कर रहा है। सिर्फ कांग्रेस नेताओं का प्रताड़ित किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img