Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

आठ कंपनी पीएसी, तीसरी आंख की रहेंगी नजर

  • अब छह जुलाई को तय होगा रूट प्लान, दिल्ली रोड पर कांवड़ियों के न आने पर लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हरिद्वार से कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए वर्ष 2023 कांवड़ यात्रा का रूट डायवर्जन आज आधी रात से लागू हो जायेगा। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर प्रबन्ध किये गए हैं।

यात्रा के लिए स्पेशल तौर पर 1200 सीसीटीवी कैमरे और चार ड्रोन से निगरानी की जायेगी। वहीं हजारों की संख्या में पुलिस बल और आठ कंपनी पीएसी सहित चार एडिशनल एसपी की तैनाती की गई है। वहीं, 100 से अधिक सब इंस्पेक्टर महिलाएं भी मौजूद रहेगीं।

सावन में हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले कांवडिओ को लेकर होने वाले रूट डायवर्जन को छह जुलाई तक के लिए टाल दिया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभी दिल्ली रोड पर कांवड़िए नही आ रहे है इसलिए लोगो की परेशानी को देखते हुए रूट डायवर्ट नही किया जा रहा है।

छह जुलाई को कांवडिओं की भीड़ को देखते हुए मार्ग का निरीक्षण करने के बाद प्लान लागू किया जाएगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर काली पलटन मंदिर में होने वाले जलाभिषेक के लिए प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है। इस दिन रूट डाइवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मोदीपुरम, रुड़की, हरिद्वार की ओर से आने वाले लाखों कांवड़िये मेरठ कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं

10 2

जो टैंक चौराहा से माल रोड होकर एवं जादूगर चौराहा से सोफिया स्कूल की ओर मुड़कर रजबन बाजार व हनुमान चौक सदर से होकर औघड़नाथ मंदिर पर पहुंचते है। इस अवसर पर औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाकर यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस की डयूटी लगाकर मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है। इस ओर जलाभिषेक करने वाले भक्त व कांवड़ियों को पैदल ही जाने की अनुमति दी जाती है।

कांवड़ यात्रा पर जिले को सुपर जोन, जोन में बांटा

कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले को सुपरजोन, जोन व सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके अतिरिक्त एक वाट्सऐप पर गु्रप भी बनाया गया है। जिसमें ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों को शामिल किया गया है। वहीं इंटेलीजेंस के 120 अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को संवदेनशील स्थानों पर लगाया गया है। जो पूरी पल पल की जानकारी प्रशासन को देगें।

कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक गोष्ठी की गई। जिसमें पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद के पुलिस बल के सभी अधिकारियों को सुपरजोन, जोन, सेक्टर पुलिस आफिसर के रूप में ड्यूटी पर लगाया गया है। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित की बनाने के लिए पूरे जनपद को 6 सुपरजोन, 22 जोन, व 62 सेक्टर में बांटा गया है।

पूरी यात्रा को सुरक्षित एव दुर्घटनारहित सकुशल संपन्न कराने के लिए लगभग 2500 पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 8 कंपनी पीएसी व अर्धसैनिक बल भी लगाया गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों व 112 पीआरवी की गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।

जलाभिषेक से दो दिन पहले रहेगा डायवर्जन

  • नैनसी चौराहा सर्कुलर रोड
  • बालाजी मंदिर मोड़ वेस्ट एंड रोड
  • शिवचौक आबूलेन
  • दर्शन एकेडमी
  • पार्किंग नैन्सी चौराहा रोड
  • राम आफिसर्स मेस
  • गोल्डन पार्क तिराहा
  • दीवान स्कूल तिराहा

दूरदराज और गैर जिलों व राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं। 15 जुलाई को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरा प्लॉन तैयार कर शहर एवं कांवड़ मार्गों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस बार कांवड़ यात्रा के लिए 1100 सिपाही और 550 महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है।

11 2

वहीं, 40 इंस्पेक्टर और 270 सब इंस्पेक्टर को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आठ कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। जो पूरे जिले में कांवड़ मार्गों पर संवेदनशील प्वाइंट व सामान्य प्वाइंट पर तैनात रहेगी।

एटीएस की एक टीम

कांवड़ यात्रा चूंकि एक बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है। यात्रा में किसी तरह की आतंकी घटना या अन्य किसी विध्वंसक घटना से निपटने के लिए एक एटीएस की टीम को लगाया गया है। एटीएस टीम के सुरक्षाकर्मी पूरी यात्रा में सादी वर्दी में बराबर असामाजिक तत्वों या आतंकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे।

गोताखोर एक प्लाटून

कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के गंगा में स्रान करने और नहरों में आते जाते वक्त स्नान करने के दौरान एनडीआर की टीम को तैनात किया गया है। कंही कोई कांवड़ियां नहर या तालाब और गंगा में डूब न जाये। इसके लिए कई स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

सीसीटीवी 1200

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 1200 सीसीटीवी कैमरों का प्रबन्ध कर उन्हें विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है। पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान ये 1200 सीसीटीवी कैमरे हर पल हर घटना या किसी अन्य गतिविधि पर नजर रखेंगे।

चार ड्रोन

पूरी कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने चार ड्रोन की व्यवस्था की है। ये ड्रोन आकाशीय स्तर से पूरी यात्रा पर किसी भी घटना से निपटने के लिए पैनी निगरानी करेंगे। अफसर इन ड्रोन के जरिए पूरी कांवड़ यात्रा पर निगरानी बनाये रखेंगे।

अग्निशमन

पुलिस प्रशास ने कांवड़ यात्रा पर किसी तरह की आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए 12 अग्निशमन की व्यवस्था की है।

एडिशनल एसपी और सीओ

कांवड़ यात्रा के लिए चार एडिशनल एसपी और आठ सीओ की तैनाती की गई है। जो पूरी कांवड़ यात्रा में विशेष तौर पर नजर रखेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img