- धमाके से ग्रामीणों में दहशत, मकान में आई दरार
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: क्षेत्र के गांव मंदवाड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से कई ग्रामीणों के घरों में विद्युत उपकरण फुंक गए।एक मकान में दरार आ गई है।इस दौरान हुए धमाके से लोगों में दहशत फैल गई।
ग्राम प्रधान फतेह शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सवेरे बारिश हो रही थी।करीब 7 बजे अचानक गांव के हरशरण शर्मा के घर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली जीने के लेंटर को फाड़कर बिजली के तारों में प्रवाहित हो गई। इस दौरान हुए तेज धमाके से ग्रामीणों के बिजली के उपकरण पर फटने लगे।
ग्रामीण धमाके से सहम गए। कई ग्रामीणों ने बताया कि घर में लगे बिजली के उपकरण धमाके के साथ फटने से उनका काफी नुकसान हो गया है। आकाशीय बिजली से गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी फुक गया। प्रधान फतेह शर्मा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से ही गांव के जयवीर,ब्रहम सिंह, जयकरण अमित के घर में लगे इनवर्टर बैटरी व अन्य उपकरण हो गए। इस दौरान जयवीर के घर में इनवर्टर के साथ लगा बेटरा फट गया। ग्रामीणों के सेटअप बॉक्स, बल्ब, फ्रीज, एलसीडी आदि अन्य उपकरण फुक गए हैं। ग्राम प्रधान फतेह सिंह ने गांव में भ्रमण करके नुकसान का जायजा लिया।