जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बीआरसी बिनौली पर सोमवार को जेंडर इक्विटी के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें महिला सशक्तिकरण एव बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली डॉ. बिजेंद्र कुमार व मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ की प्रधानाचार्या मोनिका वादवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजलित कर किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र की प्रत्येक न्याय पंचायत की ओर से नारी शिक्षा जागरूकता पर मनमोहक इंस्टाल लगाई गई, प्रार्थमिक व उच्च प्रार्थमिक विद्यालय बिनौली, बरनावा व मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने बालिका शिक्षा पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया|
बीईओ बिनौली डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नारी शिक्षा चौपाल का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे वह समाज में निडरता के साथ आगे बढ़े। इस अवसर पर एसआरजी बालिका एवं गुणवत्ता कविता सिंह, शालू सिंह, राजीव तोमर, सोमित विश्नोई, नीतू यादव, श्वेता वर्मा, अमित मौर्य ने शाशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। संचालन अजय शर्मा ने किया।
चौपाल में पवन कुमार, अवध शर्मा, अंकित तोमर, गौरव राणा, आजाद, सिंह, सुनील कुमार, कविता मधुर, रेखा, शीतल, प्रीति, दीपक, संजीव, विनय, अंशु, नम्रता सिंह, ममता, श्यामबाला आदि उपस्थित रहे।