- तीनों विधानसभाओं के नामाकंन को बनाए अलग कक्ष
- सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी नामांकन प्रक्रिया
जनवाणी संवाददाता |
शामली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में ही शामली जनपद में 10 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। जिसके लिए 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर के निर्देशानुसार जनपद की शामली, कैराना और थानाभवन विधानसभाओं के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन कक्ष तैयार किए जा रहे हैं।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में 08 कैराना विधानसभा के लिए नामांकन कक्ष बनाया गया। 10 शामली विधानसभा सभा के लिए उप जिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन कक्ष तथा तहसीलदार न्यायालय में 09 विधानसभा थानाभवन के लिए नामांकन कक्ष बनाया गया है।
तीनोें नामांकन कक्षों के बाहर एवं अन्दर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन कक्षों के बाहर बांस एवं पाइपों से बैरिकेडिंग की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में बांसों से बैरिकेडिंग की गई है।